
IPL 2021: आईपीएल में इस समय मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रही है. कल पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई ने जीत दर्ज कर आखिरी के मैचों में अपने जुझारुपन को फिर से जाहिर कर दिया. इस बीच मुंबई के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने अपना ड्रीम इलेवन चुना है जिसमें मुंबई के कई खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है.
जेमिमाह रोड्रिगेज के सवाल से परेशान
पांड्या ब्रदर्स क्रुणाल और हार्दिक पांड्या कठिन परस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन जब क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya)के सामने महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिगेज ने मुश्किल सवालों की झड़ी लगाई तो बीच-बीच में वो थोड़े परेशान भी दिखे. हालांकि, इस दौरान बड़े ही सलीके से जवाब देते नजर आए.
ऋषभ की जगह धवन को दी जगह
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिगेज अपने वीडियो में मुश्किल सवाल पूछने के लिए जानी जाती हैं. उनके सवालों में देश के कई खिलाड़ी फंस चुके हैं. रोड्रिगेज ने ‘ड्रीम 11 दिल या दिमाग’ प्रोग्राम के लिए क्रुणाल पांड्या से सबसे पहला सवाल पूछा कि शिखर धवन व ऋषभ पंत में से आप जीवन भर बल्लेबाजी करने के लिए किसे चुनेंगे? इस सवाल के जवाब में Krunal Pandya ने कहा, ‘शिखर एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, पिछले 10 वर्षों से खेल रहे हैं और इतने सारे मैच जीते हैं. फिर से ऋषभ एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, लेकिन मैं शिखर के साथ जाऊंगा.’
बुमराह पर मलिंगा को तरजीह
डेथ ओवरों में गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा में से एक को चुनने के सवाल पर क्रुणाल पांड्या ने श्रीलंकन खिलाड़ी मलिंगा को चुनते हुए कहा, ‘मैंने उन्हें 2008 से देखा है और सफेद गेंद के क्रिकेट में लगातार 10 से 12 साल तक राज करना बहुत बड़ी बात है, आप इसे उनसे दूर नहीं कर सकते.’ सवाल-जवाब के दौरान जेमिमाह रोड्रिगेज ने पांड्या के सामने सबसे कठिन सवाल पूछा जिसमें ऑप्शन देते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड में से किस एक खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करने जायेंगे.
उन्होंने कहा कि पोलार्ड के साथ भी भाईचारा है, लेकिन मैं हार्दिक के साथ बल्लेबाजी को चुनूंगा. बात यहीं खत्म नहीं हुई, इसके बाद उनसे रोड्रिगेज ने यह भी पूछा कि आप बीसवें ओवर में 20 रन बनाना पसंद करेंगे या फिर छह रन का बचाव करना? Krunal Pandya ने जवाब देते हुए कहा कि मैं अगर बल्लेबाजी कर रहा हूँ तो अंतिम ओवर में 20 रन बनाना ज्यादा बेहतर समझूंगा.