
Gabbar Entry For Liquor Ban In CG: । फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर इज बैक का गब्बर अब छत्तीसगढ़ में पहुंच गया है। अक्षय कुमार की फिल्म में गब्बर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया था, लेकिन छत्तीसगढ़ का गब्बर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर सरकार को चेतावनी दे रहा है।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद व बलौदाबाजार जिले व रायपुर ग्रामीण के गांवों में गब्बर के नाम पर एक पोस्टर लगाया गया है। इसमें साफ कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन ढाई साल से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी सरकार उस दिशा में पहल नहीं कर रही है।
- पोस्टर में सरकार को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस एक नवंबर तक शराबबंदी की घोषणा का दिया समय
पोस्टर में चेतावनी भरे लहजे में लिखा गया है- छत्तीसगढ़ का विकास हो या न हो, शराबबंदी करना ही होगा। सरकार को पूर्ण शराबबंदी की घोषणा के लिए छत्तीसगढ़ के गठन पर आयोजित राज्योत्सव तक का समय दिया गया है। पोस्टर में लिखा है-हमारी माताओं और बहनों के साथ हो रही हिंसा, अत्याचार और सड़क दुर्घटना का कारण नशा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक नवंबर को राज्योत्सव के अवसर पर पूर्ण शराबबंदी की घोषणा करके अपना वादा पूरा करें। एक नवंबर के बाद भी शराब की दुकान चालू रही तो दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना शुरू हो सकती है।
दरसअल, सरकार ने प्रदेश में शराबबंदी के लिए राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक स्तर पर तीन कमेटियों का गठन किया है। ढाई साल में इन कमेटियों की एक से दो बैठक ही हो पाई है। कमेटियों की बैठक नहीं होने को लेकर भाजपा पहले ही सरकार पर निशाना साध चुकी है।
अब सामाजिक स्तर पर बांटे जा रहे पोस्टर से शराबबंदी के लिए नए सिरे से प्रदेश में माहौल बनाने का अभियान शुरू हो गया है।