
रायपुर. छत्तीसगढ़ के आईपीएस आरके विज कई बार अपने ट्विट्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं लेकिन इस बार मामला रील और रियल लाइफ के दो पुलिस अधिकारियों के बीच है. फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी के सेट से एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसे लेकर छत्तीसगढ़ के आईपीएस आरके विज और अभिनेता अक्षय कुमार के बीच ट्विटर वॉर जैसी स्थिति बन गई. दरअसल अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें वे खुद अभिनेता अजय देवगन, रणवीर सिंह के साथ पुलिस की वर्दी में नज़र आ रहे हैं.
साथ ही फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं. हांलाकि उनका ये ट्वीट महाराष्ट्र में सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत देने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रति आभार जताने से लिए था लेकिन इस तस्वीर को रीट्वीट करते हुए आईपीएस आरके विज ने चुटीले अंदाज में अक्षय कुमार को प्रोटोकॉल बताया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “तस्वीर में इंस्पेक्टर साहेब बैठे हैं (तन कर) और एसपी साहब खड़े, ऐसे नहीं होता है जनाब.

अक्षय कुमार ने हल्के फुल्के अंदाज़ में दिया जवाब….
जवाब भी अक्षय कुमार ने उसी अंदाज़ में दिया. उन्होंने लिखा, “जनाब ये तो बिहाइंड द सीन (Behind the Scenes) की फोटो है. हम कलाकार लोगों के लिए जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, एकदम प्रोटोकॉल पर (protocol) वापस. हमारे महान पुलिस बलों को हमेशा के लिए सादर नमन. उम्मीद है कि जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको पसंद आएगी.”
इसके बाद अक्षय की प्रतिक्रिया के लिए विज ने उनको धन्यवाद देते हुए लिखा, “आपकी प्रतिक्रिया और सम्मान के लिए धन्यवाद @akshaykumar मेरा कमेंट भी हल्के-फुल्के अंदाज में था फिल्म जरूर देखूंगा.”