
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर (Nava Raipur) का अभी पूरी तरह से विस्तार नहीं हुआ है, मगर बेहतरीन चमचमाती सड़कें (Roads) स्पीड राइडर्स (Speed Riders) को लुभाती हैं. यहीं वजह है कार से लेकर दुपहिया वाहन चालक इन सड़कों पर काफी फर्राटे भरतें है. अब इन पर यातायात पुलिस (Traffic police) की पैनी नजर रहेगी. अब इन सड़कों पर 65 किलोमीटर प्रति घंटा से अधीक की स्पीड में वाहन चलाया तो ई-चालान घर पहुंच जाएगा. वाहनों की स्पीड पर नजर रखने के लिए 11 से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
नवा रायपुर स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से तेज रफ्तार वाहन चलानें वालों को ई चालान भेजा जाएगा. इसकी तैयारियां की जा चुकी हैं. ई चालान जारी होने पर लिंक के जरिए घर बैठे ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा दी जाएगी. यातायात पुलिस रायपुर के प्रयास से अब नवा रायपुर अटल नगर की सड़कों पर तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों के विरुद्ध E-challan कार्रवाई शुरू की जा रही है. यातायात पुलिस रायपुर की वर्षो से मांग रही है कि रायपुर शहर की तर्ज पर नवा रायपुर में भी तेज गति से वाहन चलाने वालों एवं स्टंट करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध e-challan कार्रवाई हो, जिसे कमांड एंड कंट्रोल सेंटर नवा रायपुर द्वारा संचालित किया जाए.
उपद्रवियों पर लगेगा लगाम
नवा रायपुर की सड़कों पर उपद्रवी एवं शरारती तत्वों द्वारा तेज गति से वाहन चलाने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी. यहां बहुत सी सड़क दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं, जिसे देखते हुए आरटीओ, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर व यातायात पुलिस रायपुर द्वारा समन्वय स्थापित कर रायपुर शहर की तर्ज पर नवा रायपुर में भी तेज गति से चलने वाले वाहन चालकों को विरोधी चालान की कार्रवाई शुरू की जा रही है.
ऐसी होगी जुर्माने की प्रक्रिया
E-challan जारी होने पर उल्लंघन कर्ता वाहन चालक को घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से दिए गए लिंक पर जाकर अपना चालान भुगतान करने की सुविधा दी गई है. प्रथम बार उल्लंघन करने पर मोटर यान अधिनियम के तहत निर्धारित समन शुल्क राशि जुर्माना पे करना होगा. इसके बाद वर्ती चालान जारी होने पर दोगुना राशि जुर्माना जमा करना पड़ेगा.
स्टंट पर लगेगा लगाम
अच्छी सड़के और पुलिस की गैरमौजूदगी में इन शरारती तत्वों द्वारा पुनः तेज रफ्तार एवं स्टंट करना शुरू कर दिया जाता था. इसके स्थाई समाधान के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, एनआईसी, आरटीओ के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर नवा रायपुर की सड़कों पर 11 प्रमुख स्थानों में 40 CCTV CAMERA लगाए गए हैं. इसके माध्यम से 65 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक गति से वाहन चलाने वाले उल्लंघन करता वाहन चालकों के विरुद्ध ई चालान की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है.