
रायपुर। अग्रसेन महाविद्यालय (पुरानी बस्ती) के नवनिर्मित ऑडियो विजुअल स्टुडियो में रेडियो अग्रवाणी की ओर से आज “यू-ट्यूब चैनल का जनमत निर्माण पर प्रभाव” – विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस परिचर्चा में वक्ता के रूप में राजधानी के सुपरिचित पत्रकार पराग मिश्रा तथा मनीष सिंह शामिल हुए..
दोनों ही वक्ताओं ने यू-ट्यूब चैनलों के बढ़ते प्रभाव क्षेत्र को नियमों के दायरे में लाने के लिए के लिए एक अधिकार-संपन्न नियामक संस्था की जरुरत बताई. साथ ही यह भी कहा कि यू-ट्यूब चैनल जनमत को किसी न किसी रूप में प्रभावित भी अवश्य करते हैं पराग मिश्रा ने कहा कि मौजूदा समय में यू-ट्यूब चैनल सेटेलाइट चैनल का विकल्प बनते जा रहे हैं और प्रिंट मीडिया को भी देश-दुनिया की बड़ी ख़बरों के लिए डिजिटल माध्यम की मदद लेनी पड़ रही है.
परिचर्चा में भाग लेते हुए मनीष सिंह ने निष्पक्ष विचार वाले यू ट्यूब चैनल के सवाल पर कहा कि दर्शक को स्वयं जागरूक होना पड़ेगा।वरना वे अनजाने में ही किसी एक राजनीतिक दल के प्रचार-तंत्र का हिस्सा बन जायेंगे. उन्होंने कहा कि इसी तरह के अतिक्रमण को रोकने की खातिर अब सरकार ने डिजिटल मीडिया को नियंत्रित करने के लिए एक नियामक संस्था बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. पराग मिश्रा ने कहा कि यू-ट्यूब चैनल अब आय का जरिया भी बन रहे हैं.
यही वजह है कि विभिन्न क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां भी अब अपना यू-ट्यूब चैनल बनाकर दर्शको से रूबरू हो रहे हैं. वहीँ मनीष सिंह ने कहा कि पत्रकारिता के नए छात्रों को डिजिटल मीडिया में कदम रखने से पहले इसके सभी पहलुओं की जानकारी लेनी चाहिए, ताकि भविष्य में उन्हें किसी तरह की कानूनी परेशानी का सामना न करना पड़े.
पत्रकारिता संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. विभाष कुमार झा ने इस परिचर्चा का संचालन किया. स परिचर्चा को रेडियो अग्रवाणी के साथ ही यू-ट्यूब पर भी प्रसारित किया जायेगा.
इस मौके पर महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल, प्राचार्य डॉ युलेन्द्र कुमार राजपूत तथा एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने आमंत्रित वक्ताओं के विचारों के लिए उन्हें साधुवाद दिया. आमंत्रित वक्ताओं ने महाविद्यालय में पत्रकारिता विभाग द्वारा प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध आडियो-विजुअल स्टूडियो और अग्रवाणी रेडियो जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं को नव-प्रवेशी छात्रों के लिए विशेष रूप से लाभकारी बताया. दोनों वक्ताओं को महाविद्यालय की ओर से शॉल और श्रीफल प्रदान किये गए कार्यक्रम में पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक प्रो राहुल तिवारी, प्रो. कनिष्क दुबे तथा प्रो सुरभि अग्रवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे .