
2400 patients of Corona
छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना का प्रकोप झेल रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिला है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 2400 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है।
अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 6905 हो गए हैं।
2400 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 56 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से आज कुल 1 मौतें हुई है। 752वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1014528 मरीज मिले हैं। जिसमें से 994017 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 6905 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13606 मौतें हो चुकी हैं।
कोरबा में आज 124 कोविड संक्रमितो की पहचान.80 पुरुष और 44 महिला शामिल। करतला 12, कटघोरा ग्रामीण17, कटघोरा शहरी 38, कोरबा ग्रामीण पाँच, कोरबा शहरी47, पाली चार, पौड़ी उपरोडा 01
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी कोरोना पॉजिटिव
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है की मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से निवेदन है कि जो इन दिनों मेरे संपर्क में आये थे,वो अपना कोविड जांच करवाये व कोविड नियमों व गाइडलाइंस का पालन करें।
छत्तीसगढ़ में आज 48 हजार 832 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 4.91 प्रतिशत
आज 06 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 4.91 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 48 हजार 832 सैंपलों की जांच में से 2400 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश के इन जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए
आज 06 जनवरी को जिला नारायणपुर से 01, दंतेवाड़ा, गरियाबंद एवं कोण्डागांव में 03-03, बेमेतरा एवं कबीरधाम में 06-06, बालोद में 08, महासमुन्द में 09 एवं बीजापुर में 10 कोरोना संक्रमित पाए गए।
प्रदेश के 19 जिलों में पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही
आज 06 जनवरी को 19 जिलों कबीरधाम, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बेमेतरा, बलौदाबाजार, गरियाबंद, बालोद, महासमुंद, राजनांदगांव, मुंगेली, बलरामपुर, बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर कोरिया, धमतरी, कांकेर, सूरजपुर एवं सरगुजा से पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही