
पीएम अंकल…पीएम अंकल, मैं इधर हूं…। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जब यह आवाज सुनाई दी तो वह ठिठक गए और आवाज की दिशा में बढ़ चले। उन्होंने देखा कि व्हीलचेयर पर एक बच्ची बैठी है और उसकी मां पास में खड़ी है। पीएम ने पूछा, ‘अरे यह यहां कैसे’? तो जवाब मिला, मैं आपसे मिलने आई हूं पीएम सर। मुझे गाने का बहुत शौक है। क्या मैं आपको एक गाना सुनाऊं? यह सुनकर मोदी मुस्कराए और बोले…हां जरूर, हम भी जरूर सुनेंगे। बच्ची ने गाना शुरू किया… ‘ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी… यह गाना सुनकर पीएम भावुक हो गए।
उन्होंने बच्ची से नाम पूछा तो पता चला कि वह छवि है, जो स्पेशल चिल्ड्रन है। वह हाल ही में 18 वर्ष की हुई है और वैक्सीन लेने के लिए नई दिल्ली स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) के टीकाकरण केंद्र आई थी। पीएम ने उसे शाबाशी दी और उसकी मां से भी बच्ची की सराहना की।
जैसे ही पीएम मोदी आगे बढ़े, तभी फिर से उनके कानों में आई आवाज ने कदम रोक दिए। पीएम अंकल जरा रुकिए…मुझे आपके साथ सेल्फी लेनी है। पीएम फिर बोले… हां जरूर, बताओ कौन लेगा सेल्फी। इतना बोल पीएम छवि और उसकी मां के पास वापस आए और फोटो कराने के बाद फिर से उन्होंने छवि के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।
इससे पहले पीएम मोदी ने 100 करोड़वीं खुराक लगाने वाली नर्स क्रिस्टिना से भी बात की। उन्होंने क्रिस्टिना से टीकाकरण के अनुभव के बारे में सवाल किया तो वह बोलीं…, सर मैंने इसी साल फरवरी में वैक्सीन ली थी। दूसरी लहर में मेरी जान उसी से बची थी। पूर्वोत्तर में मेरा गांव है, वहां पहले सब घबरा रहे थे, लेकिन जब मैंने उन्हें अपना अनुभव बताया तो पूरा गांव वैक्सीन लेने के लिए तैयार हो गया।
क्रिस्टिना से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने बाहर तैनात सुरक्षा गार्ड के कंधों पर हाथ रखकर पूछा, बड़ी लंबी लड़ाई लड़ रहे हो, आपका सहयोग पूरा देश याद रख रहा है। पीएम ने पूछा, आपके घर में चिंता होती होगी, आप कहां से हैं? सुरक्षा गार्ड बोला…हां सर, लेकिन परिवार के साथ यहां ड्यूटी भी जरूरी है। मैं गोरखपुर का निवासी हूं और आपने देशभर के सुरक्षा गार्ड को गौरवान्वित किया है। करीब एक मिनट तक चली इस चर्चा में तीन बार प्रधानमंत्री ने सुरक्षा गार्ड के कंधे पर हाथ रखते हुए शाबाशी दी और हौसलाफजाई की। इस दौरान पीएम एक कंप्यूटर ऑपरेटर से भी मिले और कामकाज के बारे में जाना।