
Acid Attack in Bareilly : विधवा से संबंध छिपाने की खातिर उससे हुए विवाद को एक युवक ने राजनैतिक मोड़ दे दिया। राजनैतिक रंजिश में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
पुलिस जांच में यह हैरान करने वाला मामला सामने आया। महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने यह कहानी बताई। महिला ने खुद एक कार्यक्रम में विवाद के दौरान युवक पर तेजाब फेंका था। घायल का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
Chhattisagrh Crime News: अपनी ही बहन का कातिल निकला भाई, ऐसे हुआ सनसनीखेज मामले का खुलासा
पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद निवासी रंजीत कुमार के विधवा महिला विमला देवी से संबंध हैं। विमला के वहां घर पर गाने का कार्यक्रम था। इसी कार्यक्रम में रंजीत विमला के घर शराब के नशे में पहुंचा। विमला ने रंजीत से कार्यक्रम में जाने की बात कही तो दोनों में गाली-गलौच व मारपीट शुरू हो गई। गुस्से में आकर विमला देवी ने शौचालय में सफाई के लिए रखी बोतल का एसिड रंजीत के ऊपर फेंक दिया।
Google पर कर दी ये गलती तो जाना पड़ेगा जेल, जानें क्या है नया नियम
इससे रंजीत का चेहरा बुरी तरह झुलस गया। इधर, वारदात की जानकारी पर जब पुलिस पहुंची तब रंजीत ने दूसरी कहानी बताई। कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े थे। उनके मुकाबले गांव का ही गुड्डू भी चुनाव लड़ा था। इस पर वह उससे रंजिश मानने लगा। शुक्रवार शाम रंजीत अपने खेत से वापस आ रहा था तभी रास्ते में एक बाइक पर सवार कुंवरसेन, गुड्डू व एक अज्ञात ने उसे घेर लिया और उससे मारपीट करने लगे।
छत्तीसगढ़: पेंड्रा के जंगल में युवक-युवती ने एक ही रस्सी में लगा ली फांसी
दबंगों ने रंजिशन उसके ऊपर बोतल में भरा तेजाब भी फेंक दिया। इससे वह बुरी तरह झुलस गया। स्वजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बरहाल, झूठी कहानी में रंजीत खुद फंस गया। इंस्पेक्टर हाफिजगंज प्रदीप कुमार ने बताया कि महिला को हिरासत में ले लिया गया है।