
यह फोटो भारत के साउथ सिनेमा और बॉलीवुड की सुंदर अभिनेत्री “कृति खरबंदा”(kriti kharbanda) की बचपन की फोटो (actress childhood photo) है | आपको बता दें कि कृति उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो दक्षिण सिनेमा और बॉलीवुड दोनों में काम कर चुकी हैं |
View this post on Instagram
इस बचपन की फोटो (actress childhood photo) में कृति गुलाबी रंग का ड्रेस पहनी हुई है , जिसमें वह काफी प्यारी लग रही है | कृति खरबंदा बचपन से ही काफी प्रतिभावान रही हैं, वह अपने स्कूल समय में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेती रही थी |
View this post on Instagram
कृति खरबंदा के बारे में आइए जानते हैं :-
1) कृति खरबंदा (kriti kharbanda) का जन्म 1990 को 29 अक्टूबर में एक पंजाबी परिवार में हुआ था |
2) अभी खरबंदा की पहली फिल्म और अभी अपने अभिनय की शुरुआत तमिल फिल्म से की थी , वह फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी |
3) कृति ने अपना बॉलीवुड में डेब्यू इमरान हाशमी के साथ “राज द रीबूट” से किया था, पर वह फिल्म दर्शकों ने उतनी पसंद नहीं की पर उनके अभिनय की प्रशंसा हुई |
4) बॉलीवुड में उनकी पहली हिट फिल्म शादी में जरूर आना थी , जिसमें अभिनेता राजकुमार राव ने भी अभिनय किया था |
5) कृति खरबंदा का निकनेम किट्टू है |