
बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह जोकि बॉलीवुड में आजकल काफी फिल्में कर रहीं हैं, उन्होने अपने फैन्स को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक अनोखी चाट खाने की सलाह दी है।
अभिनेत्री ने लखनऊ की फेमस बास्केट चाट खाने की सलाह दी हैं।
अभिनेत्री रकुल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक प्लेट में बास्केट चाट लिए हुए अपनी एक तस्वीर साझा की हैं। उन्होने अपनी पोस्ट में कैप्शन देते हुए लिखा कि, ” लखनऊ में बास्केट चाट नही खायी, तो क्या खाया। मुझे लगता है कि कभी कभार ट्रीट मील भी खा लेनी चाहिए और मुनमुन भी इस बात से सहमत हैं। वो कहती हैं कि अपनी चाट सही समय दोपहर के 1 बजे से 4 बजे की बीच तक खा लेनी चाहिए।यह चाट डिनर के लिए नही हैं और एक हफ्ते में एक बार से ज्यादा नही।
मै काफी संतुष्टि महसूस कर रही हूं और आप लोग मेरे चेहरे पर खुशी देख सकते हैं, तो आप लोग कब अपने आप को ट्रीट कर रहे हो।” साझा की गई तस्वीर में रकुल काफी खुश नजर आ रही हैं। वे इस तस्वीर मे अपनी चाट का आंनद लेती हुई नजर आ रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करे तो रकुल आखिरी बार तेलुगु फिल्म कोंडा पॉलम में नजर आयी थी। हाल ही में उन्होने फिल्म डॉक्टर जी और प्रोडक्शन 41 की शूटिंग पूरी की हैं। वे छतरीवाली अटैक, मेडे, थैंक गॉड और मिशन सिन्ड्रेला जैसी फिल्मों में अभिनय करते हुई नजर आयेंगी।