
चीन के बिलियनेयर और ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के फाउंडर, Jack Ma अपनी कंपनी के खिलाफ रेगुलेशंस के उल्लंघन से जुड़ी चीन सरकार की जांच के बाद पहली विदेश यात्रा पर यूरोप पहुंचें हैं। वह एग्रीकल्चर स्टडी टुअर कर रहे हैं। यूरोप से पहले वह अपने परिवार के साथ हांगकांग में थे।
उनके मालिकाना हक वाले समाचार पत्र चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि जैक पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर एक एग्रीकल्चर और टेक्नोलॉजी स्टडी टुअर के लिए स्पेन में हैं।
इसके बाद वह यूरोप के कुछ देशों में बिजनेस मीटिंग करेंगे। जैक की एक वर्ष से अधिक समय में यह पहली विदेश यात्रा है। इससे पहले उन्होंने 2018 में विदेश यात्रा की थी।
अलीबाबा के चेयरमैन की पोस्ट से 2019 में जैक ने रिटायरमेंट ली थी। इसके बाद से वह सार्वजनिक तौर पर कम नजर आए हैं।
जैक की कंपनी अलीबाबा के लिए पिछला वर्ष काफी मुश्किलों वाला रहा था। उनके चीन के बैंकों की तुलना सामान को गिरवी रखने वाली दुकानों से करने के बाद कुछ रेगुलेटर्स ने उनसे पूछताछ की थी।
उन्होंने चीन में बैंकों की स्थिति को लेकर आशंका भी जाहिर की थी। इसके बाद जैक को चीन सरकार की नाराजगी का सामना करना पड़ा था।
दुनिया की टॉप ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल अलीबाबा का कई विदेशी कंपनियों में इनवेस्टमेंट है। इस वजह से भी चीन सरकार की ओर से अलीबाबा की स्क्रूटनी की जा रही है।