
अडानी पोर्ट्स ने कहा है कि उसके टर्मिनल गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर ड्रग का मामला सामने आने के बाद 15 नवंबर से ईरान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान से आने वाले कार्गो को नहीं संभालेंगे। अडानी पोर्ट्स एंड लॉजिस्टिक्स ने इसे लेकर ट्रेड एडवाइजरी जारी की है।
ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाले कंटेनरीकृत कार्गो पर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि 15 नवंबर से, APSEZ ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाले EXIM कंटेनरीकृत कार्गो को संभाल नहीं पाएगा।
यह सलाह APSEZ द्वारा संचालित सभी टर्मिनलों और किसी भी APSEZ बंदरगाह पर तीसरे पक्ष के टर्मिनलों सहित अगली सूचना तक लागू रहेगी। मुंद्रा पोर्ट में भारी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई है। वह खेप अफगानिस्तान से आई थी।