
पैसों के लेनदेन पर पुत्र ने पिता की लात घूसें से पिटाई कर दी। गंभीर रुप से घायल पिता को मोहल्ले के युवकों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद अपना गुनाह छुपाने अर्पित पुत्र मोहल्ले के लोगों पर ही मारपीट करने का झूठा आरोप लगाने लगा। हालांकि पुलिस ने कुछ ही देर में उसके झूठ का पर्दाफाश कर दिया।
बाल्को थाना अंतर्गत परसाभाठा में वेदराम बंजारे 55 वर्ष अपनी मां कीर्तिला के साथ निवासरत है और बाल्को में नियोजित एक ठेका कंपनी में क्रेन आपरेटर के पद पर कार्य करता है। गुरूवार को मुडपार सीपत से उसका पुत्र सीताराम अपने छह वर्षीय पुत्र के साथ परसाभाठा घर आया। इस दौरान पिता व पुत्र में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर सीताराम ने लात घूसों से अपने पिता की पिटाई कर दी। इससे वेदराम गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। घटना के बाद सीताराम भाग गया, तब उसकी कीर्तिला ने मोहल्लेवासियो को घटना की जानकारी देते हुए वेदराम को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने कहा। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने परीक्षण कर वेदराम को मृत घोषित कर दिया और मामले की सूचना अस्पताल पुलिस को दी। इधर घटना के बाद भाग कर सीताराम खुद थाना पहुंच गया और रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मोहल्ले के कुछ युवकों द्वारा उसके घर में घुस कर पिटाई कर रहे हैं। पुलिस अभी रिपोर्ट दर्ज ही कर रही थी कि कीर्तिला, मोहल्ले के लड़कों व सीताराम के पुत्र के साथ थाना पहुंच गई। कीर्तिला ने पुलिस को वास्तविकता बताया। इसके साथ ही सीताराम के पुत्र ने भी पुलिस को बताया कि उसके पिता ने ही लात घूसों से पिटाई की थी। इस पर पुलिस ने सीताराम को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। पंचनामा व अन्य कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम करा स्वजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।