
राजधानी के सेंट जेवियर्स स्कूल (St. Xavier School) के पास हो चुके छात्रों (Students) ने कुछ अध्यापकों के खिलाफ मीटू जैसा कैंपेन (metoo campaign) शुरू कर दिया है. पहले ही स्कूल के एक टीचर पर छात्राओं को अश्लील मैसेज (obscene messages) भेजने का खुलासा हो चुका है. इसके बाद फिर अब एक और टीचर की ऐसी शर्मनाक हरकत सामने आई है.
सेंट जेवियर्स के टीचर (Teacher) ने स्कूल की पूर्व छात्रा के साथ स्कूल में ही अश्लील हरकतें की. घटना तीन साल पुरानी है. डीसीपी साउथ (DCP South) को स्कूल टीचर मेलविन कैस्टेलिनो (Melvin Castellino) के खिलाफ छात्रा ने छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत दी है. सेंट जेवियर्स स्कूल से ये पहला मामला नहीं, इससे पहले भी सेंट जेवियर्स स्कूल के निखिल जोश (Nikhil Josh) के खिलाफ भी छात्राओं से अश्लील कमेंट्स करने का मामला सामने आ चुका है.
रिपोर्ट में क्या बताया गया
छात्रा के परिजनों ने डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार (Harendra Kumar) को टीचर के खिलाफ देर रात छेड़छाड़ किए जाने की रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में बताया कि छात्रा 2018-2019 में सेंट जेवियर्स स्कूल में पढ़ती थी. छात्रा जब 12वीं का एग्जाम (Exam) दे रही थी तब टीचर मेलविन कैस्टेलिनो वीक्षक था. टीचर उसके पास आकर खड़ा हो गया. फिर टीचर ने अश्लील हरकतें करना शुरू दी. अन्य छात्रों ने भी क्लास रूम में उस घटना को देखा.
फिर वो टीचर घूरते हुए चला गया. एग्जाम होने के बाद छात्रा स्टाफ रूम के बाहर खड़ी थी, तभी अचानक टीचर मेलविन कैस्टेलिनो पीछे से आकर छात्रा के कान में कुछ बोलने लगा, उस छात्रा को पकड़ लिया. छात्रा इससे घबरा गई और भागते हुए स्कूल से बाहर आ गई.
मां को बताई पूरी बात
छात्रा ने घर पहुंच कर पूरी बात अपनी मां को बताई. लेकिन तब थाने में कोई रिपोर्ट (Report) नहीं दी थी. छात्रा स्कूल से पास आउट हो गई. फिर जब उसने पूर्व छात्राओं के साथ अश्लील कमेंट्स करने का मामला सुना तो उसने भी शिकायत दी. छात्रा ने डीसीपी कार्यालय में मामले की शिकायत दी थी. थाने में शिकायत आने के बाद मामला दर्ज हुआ है. अशोक नगर पुलिस (Ashok Nagar Police) मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी सेंट जेवियर्स स्कूल के टीचर निखिल जोस पर छात्राओं को सोशल मीडिया (Social Media) पर अश्लील मैसेज भेजने के मामले सामने आ चुके है. टीचर निखिल छात्राओं को इंस्टाग्राम (Instagram) पर अश्लील मैसेज भेजकर होटल में आने और शराब पीने के लिए कहता था. हालांकि अशोक नगर थाना पुलिस ने टीचर निखिल जोस को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है.