
AIIMS Recruitment 2021 : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट (ग्रुप ए ) (नॉन एकेडमिक) पदों पर भर्ती निकाली है. नोटिफिकेशन के अनुसार, एम्स में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती तीन साल के लिए होगी. इसके भर्ती के आवेदन के लिए एम्स ने एक गूगल फॉर्म का लिंक जारी किया है. उसी के जरिए आवेदन करना है. नोटिफिकेशन के अनुसार, सीनियर रेजिडेंट के पदों पर कुल 136 वैकेंसी है.
एम्स के नोटिफिकेशन के अनुसार, सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए उम्मीदवार के पास एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा आदि में मेडिकल की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. साथ ही ज्वाइनिंग के समय मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है.
सात नवंबर तक करना है आवेदन
एम्स रायपुर में सीनियर रेजिडेंट कें पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 07 नवंबर 2021 है. ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद उम्मीदवारों को उसका प्रिंट आउट भी निकाल लेना है. नोटिस के अनुसार, इडब्लूएस, ओबीसी और जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये हैं. जबकि एससी/एसटी वर्ग को आवेदन शुल्क 800 रुपये चुकाने हैं. दिव्यांगों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
चयन प्रक्रिया
एम्स रायपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा. भेजे गए आवेदन में से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
सीनियर रेजिडेंट के पद पर सैलरी
सीनियर रेजिडेंट के पद पर चयनित होने के बाद उम्मीदवार को सातवें वेतन आयोग के अनुसार 67700/- (लेवल-11) की सैलरी मिलेगी. इसके साथ में कई प्रकार के भत्ते भी मिलेंगे.