
वॉशिंगटन. पिछले दिनों एक खबर आई थी कि एक परिवार के कुछ सदस्यों ने गांजे को मेथी समझकर सब्जी बनाई और खा भी ली. गांजे की सब्जी खाने के बाद पूरा परिवार मौत की नींद सो गया.
आजकल के जमाने में लोग सब्जियों और फलों को पहचानने में कुछ ऐसी ही छोटी-छोटी गलतियां कर रहे हैं और धोखा खा रहे हैं. कुछ ऐसा ही अमेरिका में भी हुआ है. यहां एक महिला को चर्च के अंदर धनिया लेकर जाना महंगा पड़ गया.
हुआ ये कि एक महिला को चर्च के पादरी (Pop News) ने बाहर निकाल दिया. महिला की ग़लती बस इतनी थी कि वो धनिया लेकर प्रार्थना करने गई थी, जिसे पादरी ने गांजा समझ लिया, महिला बार-बार समझाते रही कि ये धनिया है, गांजा नहीं. मगर पादरी नहीं माना.
dailystar.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरा घटनाक्रम 14 नवंबर का बताया जा रहा है. यहां एक महिला जिसका नाम अश्ली है. उन्होंने बजारा से धनिया पत्ती खरीदी थी. इसे लेकर वो Redemption United Methodist Church चली गई. वहां जब पादरी की नजर उसके हाथ ओर पड़ी, तो उसने धनिया की पत्ती को गांजा समझ लिया. इसके बाद चर्च ने उसे बाहर निकाल दिया. इस पूरे घटनाक्रम की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इस कहानी को सुनने के बाद लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि आज के दौर में लोगों को सब्जियों की भी ठीक तरह से पहचान नहीं हैं वो आगे क्या ही करेंगे. वहीं कुछ लोगों ने इसे पादरी की नादानी बताया है. एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया कि आने वाले दौर में जनरल स्टोर में सब्जियों पर स्टीकर लगाकर रखे जाएंगे ताकि लोगों को सही सब्जी की पहचान हो सके.