
अलीगढ़: जहरीले कोबरा सांप के द्वारा आम व्यक्ति को डसने के बाद उसकी मौत की खबर तो आपने हर बार सुनी होगी लेकिन कोई सांप अगर किसी व्यक्ति को डसता है और वही सांप इस दुनिया को अलविदा कह जाए तो सोचने वाली बात होगी.
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील इगलास के सराय संकरानंदपुरी कस्बे का है. जहां ओमप्रकाश नाम के युवक को काफी लंबे समय से जहरीले सांपों के साथ खेलने का शौक सिर चढ़कर बोलता है. यही कारण है कि वह लगातार तमाम तरह के जहरीले सांपों के साथ-साथ विष खपरिया जैसे जहरीले कीड़े को भी अपने मुंह से लगाया जाता है और उसका जहर निकालने की बात भी कही जाती है.
जहरीले सांपों के साथ खेलना ओमप्रकाश का किसी खिलोने से खेलना जैसा है, आज भी ओम प्रकाश को एक युवती के सांप के काटने की सूचना पर बुलाया गया तो उसने जहरीले कोबरा सांप को मौके से पकड़ लिया. जहरीले सांप ने ओमप्रकाश को डंस लिया, जिसके कारण ओम प्रकाश को तो कुछ नहीं हुआ लेकिन जहरीला कोबरा सांप मूर्छित हो गया. वह सांप को अपने घर ले आया देखा तो पता चला जहरीला सांप इस दुनिया को अलविदा कह चुका है.
ओमप्रकाश के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उसे बचपन से ही सांपों के जहर को निकालने में मजा आता है, उसके द्वारा काफी वर्षों पुराने सांपों के पाला भी जाता है. उसके घर में सभी तरह के सांप मौजूद हैं. उसके द्वारा समय-समय पर सांप पकड़ने का काम किया जाता है. आज एक जहरीले सांप ने उसको काटा तो जहरीला सांप दुनिया को अलविदा कह गया.
सांपों के साथ-साथ इंसान भी ओमप्रकाश की महज खरोच से ही अस्पताल जा पहुंचते है. लंबे समय पहले उसका अपने ही मोहल्ले में विवाद हो गया था. ओम प्रकाश की खरोच के कारण दूसरे व्यक्ति को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों के द्वारा बड़ी मुश्किल से उस युवक की जान बचाई गई थी. बताया जाता है ओमप्रकाश में काफी जहर है जिसकी वजह से आसपास के क्षेत्र में ओम प्रकाश को जहरी वायगीर के नाम से भी जाना जाता है.
कहा जाता है कि उसके सामने ब्लैक कोबरा जैसे खतरनाक सांप भी दम तोड़ते नजर आते हैं. अब तक आधा दर्जन से ज्यादा कोबरा, जहरीले व फन्दार सांप नतमस्तक होते दिखाई दिए है,और अपने जीवन को त्याग गए है. हजारों सांपों को उसने जहर निकाल कर छोड़ दिया गया है. ओमप्रकाश के चर्चे जिले में जंगल की आग की तरह फैल चुके हैं.