
विश्व प्रसिद्ध अक्षय पात्र (akshaypatra) एक ऐसी संस्था है , जो प्रयास करती है की संपूर्ण देश में अधिकतम लोगों को पौष्टिक भोजन मिले | अक्षय पात्र (akshaypatra) फाउण्डेशन, भारत की एक अशासकीय संस्था है, जो देश के 12 राज्यों में 14702 स्कूलों में लगभग 17 लाख स्कूली छात्रों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराती है। इस संस्था का नाम दिसम्बर, 2009 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अंकित किया गया है , तथा सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उसे सीएनबीसी ने सम्मानित किया है।
अर्क टॉक की टीम अक्षयपात्र (akshaypatra) गई , हमारा उद्देश्य यह था कि कैसे इतने बड़े तौर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के स्कूलों में मध्यानभोजन, अस्पताल और भी ऐसी जगह जहां पर लोगों को पौष्टिक भोजन की आवश्यकता है, वहां पर किस प्रकार भोजन उपलब्ध कराया जाता है और इतने बड़े तौर पर इसे बनाने का तरीका कैसा है? आइए जानते हैं अक्षयपात्र (akshaypatra) के बारे में |