
कोई भी फेस्टिवल (Festival Shopping) हो, बच्चों को अपने पसंद के खिलौने खुद खरीदने में कुछ ज्यादा ही मज़ा आता है. खासतौर पर अगर उन्हें इसके लिए कोई टोकने वाला न हो, तो फिर क्या ही कहने ! कुछ ऐसा ही किया 6 साल की एक बच्ची ने. बच्ची अपने दादा-दादी (Grandparents) के साथ बाज़ार गई और खुद के लिए एक डॉल (Child purchases scary doll) लेकर वापस आई. जैसे ही उसने डॉल अपनी मां को दिखाई, मां डर के मारे कांप गई.
ये घटना जोडी लू (Jodie Lou) के साथ हुई. वे अपनी बच्ची को लेकर वीकेंड पर उसके दादा-दादी के यहां भेजकर आई थीं. 6 साल की बच्ची का उसके दादा-दादी ने खूब ख्याल भी रखा और उसके पसंद की चीज़ें भी उसे दिलाईं. मासूम स्काई ( Skye) को जब ग्रैंडपैरेंट्स के साथ बाज़ार जाने का मौका मिला तो उसने अपने लिए एक अजीबोगरीब डॉल (Weird Doll) भी पसंद कर ली. ये डॉल कंकाल (skeleton doll) की तरह थी और बेहद डरावनी भी. स्काई जब अपनी पसंद की डॉल मां को दिखाने लगी, तो डर के मारे उनकी चीख निकल गई.
मां का हुआ बुरा हाल, मुस्कुराती रही बच्ची
स्काई ( Skye) बाज़ार से जो खिलौना लेकर आई थी, वो बहुत ज्यादा डरावना था. भयानक डॉल की आंखों की जगह गड्ढे थे, जिसमें से लाल रोशनी निकल रही थी. कंकाल सरीखी ये गुड़िया एक घोड़े पर बैठी हुई थी. खिलौने का स्विच ऑन करते ही ये डॉल हिलने लगती है और बेहद डरावना गाना गाना शुरू कर देती है. Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक जब बच्ची ने वीडियो कॉल पर अपनी मां को ये टॉय दिखाया, तो उसकी मां भी दहल गईं. मां ने बच्ची से कहा कि वो ये खिलौना लेकर घर नहीं आए क्योंकि ये किसी हॉरर फिल्म के प्रॉप की तरह लग रहा था. हालांकि स्काई ने अपनी मां को खिलौना लाने के लिए मना लिया.
बच्ची की निडरता पर हैरान है मां
जोडी लू (Jodie Lou) ने आगे का भी दिलचस्प वाक्या बताते हुए कहा कि स्काई इस खिलौने को घर लेकर आ गई है. उसकी एक 9 साल की बहन और 3 साल का भाई है. फिलहाल 6 साल की स्काई इस खिलौने से डराकर अपने भाई-बहनों से अपना काम निकलवा रही है. इतना ही नहीं इस बहादुर बच्ची का प्लान हैलोवीन पर खुद को चुड़ैल की तरह तैयार करना का भी है. बच्ची की बहादुरी और निडरता पर मां भी हैरान है. फिलहाल एक बार फिर बच्ची दादा-दादी के घर जाने की योजना में है और मां को इस बात से डर लग रहा है.