
AMBEY MOTORS
छत्तीसगढ़ से कर्नाटक तक , देश में ऐसा कोई राज्य नहीं, जहां पर अंबे मोटर्स का राज नहीं!
कुछ इसी तरह है इनकी कहानी छोटी सी जगह से धीरे धीरे कर व्यवसाय को आज ट्रक ऑटो डील ट्रांसपोर्ट जगत में नामचीन बना दिया है | arkatalk के साथ खास बातचीत में अंबे मोटर्स के owner मुकेश श्रीवास्तव कहते हैं कि, साधना , सेवा और सत्संग को अगर जीवन में उतार लिया जाए तो बड़ा बनने में कोई ताकत तुम्हें नहीं रोक सकती | कैसे होता है इनका काम ? केवल मोबाइल पर ही खरीदी बिक्री आसानी से हो जाती है , आइए जानते हैं |
अंबे मोटर सर्विसेज :-
किसी भी राज्य के ग्राहक या डीलर्स जिन्हें गाड़ी बेचनी या खरीदनी होती है , वह इन्हें संपर्क करते हैं इनके पास गाड़ियों से भरी तकरीबन 3 एकड़ की जमीन है, जिसका यह वीडियो बनाकर भेजते हैं, जिसमें बढ़िया से बढ़िया ट्रक, हाईवा , ट्रेलर ,10 -12 चक्का 14 चक्का 16 चक्का सभी तरह की गाड़ी उपलब्ध कराते हैं |
साथ ही अगर फाइनेंस की जरूरत पड़े तो वह भी अंबे मोटर्स उपलब्ध कराते हैं | अंबे मोटर्स हर संभव आसान कागजी कार्रवाई कर ग्राहक को सर्वोच्च सुविधा देने का प्रयास करते हैं | अर्क टॉक के साथ बातचीत में अंबे मोटर्स के owner मुकेश श्रीवास्तव ने बढ़िया अपने विचार और सफल व्यापारी की विशेषताएं बताया देखें वीडियो
अंबे मोटर्स का ऑफिस और संपर्क जाने :-
टोयोटा शोरूम के सामने सरोना, रिंग रोड नंबर 1, रायपुर (छ.ग) और इस नंबर पर 8827111877 या 9131364291 संपर्क कर सकते हैं |
(अर्क टॉक में विज्ञापन देने के लिए, हमें इस नंबर पर 7987934593 अभी व्हाट्सएप करें)
AMBEY MOTORS