
भिलाई। दो प्रतिद्वंद्वी मोहल्ला टीम के बीच चल रहे मैच के दौरान एक खिलाड़ी आउट हो गया। दूसरे टीम के समर्थक दर्शकों ने हूटिंग कर दी। इस बात से नाराज खिलाड़ी ने अपने लायसेंसी रिवाल्वर से दो हवाई फायर कर दिया। हवाई फायर होने से मौके पर हड़कंप मच गया। अमलेश्वर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को हिरासत में लिया। वहीं उसका लायसेंसी रिवाल्वर भी जब्त कर लिया।
पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह 7.30 रायपुर एवेंजर्स तथा टाटीबंध टाइगर टीम के युवक सांकरा मैदान अमलेश्वर में मैच खेलने आए थे। बल्लेबाजी कर रहा टाटीबंध टाइगर के कप्तान दुर्गा दास लालवानी (50) आउट हो गया। इस दौरान एवेंजर्स टीम के समर्थक दर्शकों ने मैदान के बाहर हूटिंग कर दिया। इस बात से नाराज टाटीबंध टाइगर का कप्तान दुर्गा दास हूटिंग कर रहे रुपेश कुमार सिंह (36) निवासी लालवानी हाइटस टाटीबंध रायपुर के पास पहुंच गया। वह उससे विवाद करते हुए हाथा पाई करने लगा। इस दौरान दुर्गा दास अपनी फार्चुनर गाड़ी के पास पहुंचा। गाड़ी में रखा लायसेंसी रिवाल्वर लहराते हुए उसने दो हवाई फायर कर दिया।
हवाई फायर से मौके पर हड़कंप मच गया। सभी खिलाड़ी डर के मारे इधर उधर भागने लगे। इसके बाद दुर्गा दास अपनी फार्चुनर व रिवाल्वर को तत्काल रायपुर भिजवा दिया। प्रार्थी रुपेश सिंह ने तत्काल इसकी सूचना अमलेश्वर थाने में दी। थाना प्रभारी वीरेंद्र श्रीवास्तव हथियार बंद जवान लेकर मौके पर पहुंचे और दुर्गा दास लालवानी को हिरासत में ले लिया। एक टीम रायपुर भेजकर रिवाल्वर जब्त किया गया। अमेश्वर पुलिस ने दुर्गा दास लालवानी के खिलाफ धारा 336, 27 (1). 30 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी अमलेश्वर वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह मैच के दौरान विवाद हुआ। दुर्गा दास ने अपने लायसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायर कर दिया। दुर्गा दास को गिरफ्तार कर लायसेंसी रिवाल्वर जब्त कर लिया गया है।