
Arkatalk लेखन प्रतियोगिता की प्रक्रिया
सबमिशन की प्रक्रिया
हेलो पार्टिसिपेंट्स आपका arkatalk.com में स्वागत है प्रतियोगिता की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है कि 3-06-2022 से लेखन प्रतियोगिता प्रारंभ होगी जिसमें आप हमें आपके द्वारा लिखे गए content/article को 10-06-2022 को दोपहर 12 बजे तक हमें भेज सकते हैं उसके बाद सबमिशन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी |
कंटेंट्स/आर्टिकल को व्हाट्सएप एडमिन को भेजने का तरीका
लेखन प्रतियोगिता में फ्री टॉपिक रहेगा आप किसी भी विषय में लेखन लिख सकते हैं जैसे आप अपने द्वारा लिखी गई कोई कविता, कहानियाँ लिख सकते हैं, यहाँ तक कि आप अपनी व्यक्तिगत कहानियाँ या किसी विषय पर एक लेख भी लिख सकते हैं (जो आर्कटॉक दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं करता है)। जो कुछ भी आपका पाठक पढ़ना चाहता है आप लिख सकते हैं और सीधे व्हाट्सएप के एडमिन को भेज सकते हैं एडमिन को भेजते समय अपना नाम और उस लेखन का शीर्षक भी साथ में भेजें | (ध्यान देने योग्य की कंटेंट स्वयं के द्वारा लिखा गया होना चाहिए )
कंटेंट वायरल की प्रक्रिया एवं अंतिम दिन
10-06-22 से 12-06-22 को दोपहर 12:00 बजे तक का एक्स्ट्रा समय content/article फॉरवर्ड शेयर के जरिए वायरल करने का दिया जाएगा | उसके बाद यह प्रक्रिया भी रोक दी जाएगी जिसके कंटेंट्स में अधिक व्यूज रहेंगे जो कि गूगल एनालिटिक्स के जरिए देखा जाएगा फिर ऐसे अधिक व्यूज वाले पहले दूसरे और तीसरे पायदान वालों का 13-06-2022 को विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी |
विजेताओं को पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट
(सबसे अधिक व्यूज )पहले पायदान के विजेता को –
450 रुपए धनराशि और साथ ही :-
ई सर्टिफिकेट
24factfeed ( 1 million followers Instagram page) में स्टोरी शूटआउट के जरिए नाम की घोषणा
विजेता के लिए arkatalk में स्पेशल आर्टिकल
3 दिन की Arkatalk ऑनलाइन स्किल वर्कशॉप जिसकी फीस 199rs रहती है उसमें फ्री एंट्री मिलेगी
2 महीने तक arkatalk.com पर निशुल्क आर्टिकल पब्लिश कराने का मौका
( 2 नंबर के सबसे अधिक व्यूज) दूसरे पायदान के विजेता को :-
250 रुपए धनराशि और साथ ही –
ई सर्टिफिकेट
24factfeed ( 1 million followers Instagram page) में स्टोरी शूटआउट के जरिए नाम की घोषणा
विजेता के लिए arkatalk में स्पेशल आर्टिकल
3 दिन की Arkatalk ऑनलाइन स्किल वर्कशॉप जिसकी फीस 199rs रहती है उसमें 50% डिस्काउंट यानी मात्र ₹99 रुपए में
1 महीने तक arkatalk.com पर निशुल्क आर्टिकल पब्लिश कराने का मौका
( 3 नंबर के सबसे अधिक व्यूज) तीसरे पायदान के विजेता को –
150 रुपए धनराशि और साथ ही –
ई सर्टिफिकेट
24factfeed ( 1 million followers Instagram page) में स्टोरी शूटआउट के जरिए नाम की घोषणा
विजेता के लिए arkatalk में स्पेशल आर्टिकल
3 दिन की Arkatalk ऑनलाइन स्किल वर्कशॉप जिसकी फीस 199rs रहती है उसमें 50% डिस्काउंट यानी मात्र ₹99 रुपए में
1 महीने तक arkatalk.com पर निशुल्क आर्टिकल पब्लिश कराने का मौका
यह लेख प्रतियोगिता लिखने के बारे में है, इसे ध्यान से पढ़ें यह आपके सभी संदेहों को दूर कर देगा