
Arkatalk की टीम प्यारेलाल हिंदू स्कूल गई | यह अर्क टॉक का पहला ऑफलाइन वर्कशॉप (Arkatalk workshop) था | हमारा उद्देश्य रहता है कि , सभी बच्चों को पत्रकारिता की ऐसी कला बताई जाए, जिससे वह आने वाले समय में और अभी भी आत्मनिर्भर बन सकें |
यह बच्चे रहे उपस्थित:
वीणा यादव, फ्राविन फात्मा , वीणा कौशिक , आफ़िया खान , बबली महानदण्ड , केशव सोना , रोहित नाग, हूमेश बारह, होणाक गरिदा, ऋषभ पांडेय, प्रयाग ठंडी, लेखराज ध्रुव, श्रवण कुमार, पुष्कर विश्वकर्मा , नीलकमल यादव , खिलेश बंजारे, विनय बंजारे, सत्यम घृतलहरे, मनमोहन डाहिरे, लोकेश महानद, वारिस अंसारी, मोहित , आशीष जॉन, दीपक साहू, आभायें त्रिवेदी, जय शंकर ठाकुर, सुजल छुरा, टिकेश्वर जल , शिवा साहू, रितेश बहरा, विकास श्रीवास, रोशन वर्मा, हेमंत भर्ती, गौरव गोटेफोडे, मनीष टंडन, रुपेश निर्मलकर, खिल्श्वरी साह, रोहन कुर्रे, दालु सोना, शायरा बनो, तुलसी नायक, राज यादव, राजीव सोनी,
वर्कशॉप में शिक्षकों ने भी बहुत अच्छा साथ दिया, विशेष रुप से स्कूल के प्रधानाचार्य आर.के.देशमुख सर ने | बच्चों ने भी काफी रुचि दिखाई वर्कशॉप (Arkatalk workshop) में और जानी बहुत ही बातें और ने पूछें कई प्रश्न जिसका वर्कशॉप उपदेशक सौरव शर्मा ने छात्रों को उत्तर दिया | आइए देखते हैं, इस वीडियो में क्या रही प्रमुख बातें और विद्यार्थियों के प्रश्न जो हो सकते हैं आप से जुड़े |