
भारतीय टीवी इतिहास के सबसे पॉपुलर धार्मिक टीवी शो ‘रामायण’ में भगवान राम को किरदार निभाने वाले अरुण गोविल एक बार फिर से पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं। लेकिन इस बार खास बात ये होगी, कि वो छोटे पर्दे के बजाए बिग स्क्रीन पर दस्तक देते दिखाई देंगे। रामानंद सागर की ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाकर अरुण गोविल ने दर्शकों के दिल में अलग ही जगह बनाई है। ये किरदार और ये शो दर्शकों के लिए आज भी उतना ही खास है जितना आज से करीब 30 साल पहले था। वैसे तो इस शो का हर रोल फैंस का फेवरेट है लेकिन अगर बात की जाए राम, लक्ष्मण और सीता की तो ये आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं।

खबरों के मुताबिक अरुण गोविल अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड’के दूसरे पार्ट यानि ‘ओह माय गॉड 2’में भगवान श्री राम का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। इस खबर के बाद से अरुण गोविल के फैंस में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उनके फैंस अरुण गोविल में आज भी साक्षात भगवान श्रीराम को ही देखते हैं, ऐसे में उन्हें बड़े पर्दे देखना उनके चाहने वालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार चाहते थे कि उनकी फिल्म में भगवान राम का किरदार अरुण गोविल ही निभाएं। उनका मानना है कि भगवान राम के रोल के लिए अरुण से ज्यादा बेहतर चेहरा और कोई नहीं हो सकता। ‘ओह माय गॉड 2’ में अक्षय कुमार और अरुण गोविल के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म का प्रोडक्शन अश्विन वर्दे और अक्षय कुमार कर रहे हैं, जबकि इसके डायरेक्टर अमित राय हैं। फिल्म की शूटिंग 23 अक्टूबर से मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुरु होने वाली है।
आपको बता दें कि साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओह माय गॉड’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी, फिल्म की कहानी और कॉन्सेप्ट को काफी ज्यादा सराहा गया था। हालांकि इस दौरान फिल्म को काफी विवादों का सामना भी करना पड़ा था। बावजूद इसके ये फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रही थी। फिल्म ओह माय गॉड के पहले पार्ट की काहनी अंधविश्वास और धार्मिक कट्टरता पर बेस्ड थी। हालांकि इस बार फिल्म की कहानी भारतीय शिक्षा प्रणाली पर आधारित होगा।