
Attitude Shayari
जब जान प्यारी थी तो दुश्मन हज़ारों अब मरने का शौक हुआ तो क़ातिल नही मिलते.
Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना.
Are Pagli..अब तु जल्दी से मान जा, अब रोज-रोज सरीफ रहने की Acting नही होती.
बोला था ना की एंट्री भलेही लेट होगी लेकिन सबसे ग्रेट होगी. जिंन्दगी जीते हे हम शानसे. तभी तो दुश्मन जलते हे हमारे नाम से. may all best frnds…….
शेर को जगाना, ऒर हमे सुलाना किसी के बस की बात नही. ɦʊʍ वहाँ खड़े होते हॆ, जहाँ ʍattɛʀ बड़े होते हॆ..
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा हे के, दिल करता हे दिन भर तुम्हे तंग करते रहैं ।।
बैबी तू आम सी लड़की है, तुझे ख़ास बना दूंगा, जिस दिन दिल दिया, इतिहास बना दूंगा ।।
जिदगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए औरो के कहने पर तो: शेर भी सरकस में नाचते हैं..रॉयल नवाबी.
सुनो जिसकी फितरत थी बगावत करना ,.,
हमने उस दिल पे हुक़ूमत की है ,.,!!!
गर तुझको गुरूर है सत्ता का इस कदर तो,
हम भी तख्तों को पलटने का हुनर रखते है.,.,!!
वक्त वक्त की बात होती है्।
आज आपका है उड़ लीजिए।।
कल हमारा होगा।
तो सीधा उड़ा देंगे।।
वो अपनी गली की रानी होने का गरूर करती है ( नादान ) ये नहीँ जानती कि हम उसी शहर के [ बादशाह ] है..
मै कोइ भी pic upLoad करता हु तो
नफरत वाले भी फिदा हो जाते है तो
सोचो प्याल करने वालो का क्या? हाल
होता होगा.
खौफ ओर खून हमेशा आँखों मे रखो
क्योंकि हथियारो से सिर्फ दुश्मन की
हड्डिया टूटती हैं होसले नहीं
सुन पगली पर्सनैलिटी की तो बात ही मत कर,
मैं आज भी जिस गली से निकलता हूं
तो सारी लड़की, एक ही सॉन्ग गाती हैं
बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया ह”
में बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं, तय तुम्हे करना हे की आप कौन सी धुन पर नाचोगे।
अब ना तेरे msg की ख़ुशी और ना ही तेरे reply का गम….तेरा Attitude तू ही रख…पगली अब Friends के साथ busy हैं हम…!!
हम क्यो डरे किसी से,
हम तो पैदा ही शेरो की बस्ती मे हुए है..!
डरना है, तो वो लोग डरे ज़िन्हे
चूहो ने पैदा करके शेर का नाम दे रखा है..!
हम बात खत्म नही करते
कहानी खत्म करते हैं
हमारा बैठना ही
उन दोस्तों के साथ है,
जिनका न ख़ून कमज़ोर है
और न ही दिल.