
मां बनना किसी भी महिला के लिए बहुत बड़ी बात होती है. ना सिर्फ प्रेग्नेंसी से महिला की लाइफ में बदलाव आता है बल्कि उसकी बॉडी में भी कई तरह के बदलाव आते हैं. इसके बावजूद महिला अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय करती है.
लेकिन हर कोई खुशकिस्मत नहीं होता. दुनिया की कई महिलाओं को अपनी प्रेग्नेंसी में कई तरह की दिक्क्तों (Problems In Pregnancy) का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक वीयर्ड प्रेग्नेंसी (Weird Pregnancy Case) केस बीते दिनों कनाडा से सामने आया. यहां एक प्रेग्नेंट महिला जब डॉक्टर के पास आई तो उसके सामने अजीबोगरीब स्थिति का खुलासा किया गया.
कनाडियन पेडिअट्रिशन डॉ माइकल ने मामले की जानकारी अपने टिकटोक अकाउंट पर वीडियो के जरिये दी. डॉ माइकल ने बताया कि उसने अपनी लाइफ में कई तरह के केसेस देखे, लेकिन इस तरह का केस कभी नहीं देखा. डॉ माइकल के पास करीब 33 साल की एक महिला अपने इलाज के लिए आई थी. महिला के पीरियड्स 14 दिन तक रहते थे और पिछले डेढ़ महीने से उसके पीरियड्स नहीं आ रहे थे. इस वजह से वो डॉक्टर के पास अपनी प्रेग्नेंसी कंफर्म करने पहुंची थी.
रोने- हँसने पर पाबंदी: चाहे हो खुशी या हो मातम, खूंखार तानाशाह ने इन सब पर लगाया प्रतिबंध
डॉक्टर्स को भी पूरा यकीन था कि महिला प्रेग्नेंट है. इसे कन्फर्म करने के लिए डॉक्टर्स ने महिला का अल्ट्रासाउंड किया. इस अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट ने डॉक्टर्स के साथ ही महिला को भी हैरान कर दिया. दरअसल, महिला प्रेग्ननेंट तो थी लेकिन बच्चा उसकी बच्चेदानी में नहीं था. संबंध बनाने के बाद स्पर्म किसी तरह से महिला के लिवर में चला गया था और भ्रूण महिला के लिवर में पलने लगा था. डॉक्टर्स ने बताया कि महिला के लिवर में एक्टोपिक प्रेग्नेंसी पाई गई. एक्टोपिक प्रेग्नेंसी तब होती है जब एग फैलोपियन ट्यूब में गलत दिशा में ट्रेवल करने लगती है और इस वजह से प्रेग्नेंसी ढंग से नहीं हो पाती. ऐसा कई बार पेट में देखा जाता है लेकिन पहली बार लिवर के अंदर ऐसा देखा गया.
पेट की जगह लिवर में प्रेग्नेंट हो गई महिला
इसे देखने के तुरंत बाद डॉक्टर्स ने महिला की सर्जरी कर दी. इस सर्जरी के बाद महिला की जान बचा ली गई लेकिन भ्रूण पहले से लिवर के अंदर मर चुका था. ऐसे में डॉक्टर्स ने लिवर से मरे हुए भ्रूण को बाहर निकाला. बात अगर हिस्ट्री की करें तो जर्नल ऑफ एमरजेंसी में छपी एक स्टडी के अनुसार 2012 में एक महिला के लिवर से 18 हफ्ते का भ्रूण अटैच मिला था. महिला की सर्जरी की गई और इस दौरान ब्लीडिंग के कारण महिला की मौत हो गई.