
बलरामपुर। बलरामपुर पुलिस ने क्रूरता की हद पार कर जाने वाले मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है। क्रूर तस्करों ने एक ट्रक में ठूंस -ठूंस कर 32 भैंसों को भर रखा था। बताया जा रहा कि ट्रक में मवेशियों को भरकर राजपुर के गोपालपुर क्षेत्र से बनारस ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक जब्त को जब्त कर ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है। विजयनगर पुलिस पकड़े गए ड्राइवर से पूछताछ कर तस्करी के असली आरोपियों तक पहुंचने की कोशिशों में लगी है
दिनभर की खबरों से जुड़ने के लिए ज्वाइन करें व्हाट्सएप ग्रुप https://chat.whatsapp.com/DMsBZuMUFRwBk7HnYRvmvB
(ताजा खबरों से जुड़े रहने के लिए दबाए बेल 🔔आइकन )