
अगर आपका बैंक खाता सरकारी बैंक बैंक ऑफ इंडिया में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बैंक ने खाताधारकों को अहम जानकारी साझा की है। बैंक ने खाताधारकों से अपील की है कि वो समय पर ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़े अपने काम को निपटा लें, वरना उन्हें परेशानी हो सकती है। बैंक ट्वीट कर जानकारी दी है कि बैंक की कुछ बैंकिग सर्विस, पासबुक सर्विस कुछ घंटों के लिए बाधित रहेगी।
बैंक ऑफ इंडिया अपने सर्वर और सिस्टम का मेंटिनेंस करने जा रही है। इस दौरान बैंक की नेट बैंकिग सर्विस समेत तमाम ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस बंद रहेंगी। बैंक ने कुछ सेवाएं 23 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच कई घंटों के लिए बंद रहेंगी। बैंक ने ट्विटर के जरिए, SMS के जरिए, ईमेल के जरिए अपने बैंक खाताधारकों को जानकारी दी है।
बैंक ऑफ इंडिया ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बैंकिग टेक्नोलॉजी को अपग्रेड किया जा रहा है, जिसके कारण बैंक की कुछ सेवाएं बंद रहेंगी। बैंक ने कहा है कि इस दौरान खाताधारक कुछ घंटों के लिए ऑनलाइन फंड ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 23 अक्टूबर को 01:30 बजे से 24 अक्टूबर 2021 को 17:00 बजे तक ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस बंद रहेगी।
इस समय लोग एनईएफटी, आरटीजीएस, मिस्ड कॉल इन्क्वायरी, पासबुक डिटेल की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। वही एटीएम, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस और आईवीआर के जरिए आप बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे। बेहतर हैं कि किसी भी परेशानी से बचने के लिए आप इस समय से पहले ही अपना काम निपटा लें।