
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर अपने फैन्स के साथ साझा कर दी है.
भुवनेश्वर इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और ऐसे में वह अपनी बेटी और परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार और नुपूर नागर 24 नवंबर को बेटी के माता-पिता बने थे. (Bhuvneshwar Kumar/Instagram)
भुवनेश्वर कुमार और नुपूर नागर ने अपनी बेटी की पहली झलक भले ही अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है, लेकिन इस कपल ने अपनी बेटी का नाम अभी तक नहीं बतया है. अब फैन्स को भुवी की बेटी की झलक पाने के बाद नाम जानने का इंतजार है. (Bhuvneshwar Kuma/Instagram)
पेसर आमतौर पर क्रिकेट की वजह से घर से दूर ही रहते हैं. ऐसे में उन्हें फोन के जरिये ही अपनी बेटी के जन्म की सूचना मिली थी. भुवनेश्वर से पहले इस साल की शुरुआत में विराट कोहली और उमेश यादव भी बेटी के पिता बने. (Nupur Nagar/Instagram)(Nupur Nagar/Instagram)
क्रिकेटर की शादी की सालगिरह के अगले दिन उनके घर बच्ची का जन्म हुआ. ऐसे में बेटी के जन्म ने कपल की शादी की सालगिरह की खुशियों को और ज्यादा बढ़ा दिया. (Nupur Nagar/Instagram) (Nupur Nagar/Instagram)
भुवनेश्वर कुमार और नूपुर नागर दोनों बचपन से दोस्त थे और दोनों ने 23 नवंबर 2012 को शादी कर ली थी. (Nupur Nagar/Instagram)(Nupur Nagar/Instagram)
भुवनेश्वर कुमार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लिया था. उन्होंने सीरीज के सभी मैच खेले और तीन विकेट झटके. (Nupur Nagar/Instagram)
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भुवनेश्वर कुमार 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए गई भारतीय टीम का हिस्सा भी भुवनेश्वर कुमार नहीं हैं. (Nupur Nagar/Instagram)
भुवनेश्वर कुमार के पिता किरण पाल सिंह का इस साल 20 मई को निधन हो गया था.उनके पिता लंबे समय से लीवर संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे.
Acid Attack : बरेली में युवक पर तेजाब फेंकने वाली महिला ने खोला हमले का राज, हैरान रह गई पुलिस