
मध्य प्रदेश के सागर (Sagar news) में मंदिर में समुदाय विशेष के युवक द्वारा काला झंडा लगाए जाने पर विवाद हो गया है. विवाद ने सांप्रदायिक रंग ले लिया है, जिसके चलते शहर भर में तनाव का माहौल है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इस मामले में हिंदू संगठन के लोगों ने कोतवाली के सामने धरना दिया. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
घटना रविवार देर रात 11 बजे के करीब की है. खबर के अनुसार, सागर कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन बत्ती स्थित हनुमान मंदिर पर दूसरे समुदाय के युवक द्वारा काला झंडा लगाए जाने का आरोप है. हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि समुदाय विशेष का युवक मंदिर में काला झंडा लगाने का प्रयास कर रहा था. जिस पर वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह विवाद करने लगा.
जब इस विवाद की जानकारी हिंदू संगठन (Hindu Organization) के लोगों के लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया. हिंदू संगठन के लोगों ने मौके पर नारेबाजी शुरू कर दी. प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ती देख कोतवाली सहित आधा दर्जन से अधिक थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे. हिंदू संगठन के लोगों ने कोतवाली के सामने धरना भी दिया.
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. वहीं घटना को लेकर सागर में तनाव का माहौल है.