
Boycott film 83: रणवीर सिंह की फिल्म 83 हाल ही में रिलीज हुई हैl हालांकि ट्विटर पर इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है और कई लोग इस हैशटैग का उपयोग कर फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैंl हालांकि इनमें से कई सारे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैंस भी हैl फिल्म 83 हाल ही में रिलीज हुई हैl इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की अहम भूमिका हैl यह फिल्म भारत द्वारा 1983 में प्रथम क्रिकेट विश्व कप जीतने पर आधारित हैl फिल्म में हार्डी संधू और एमी विर्क जैसे कलाकार हैंl
Bank Holidays: शुरू हो गई बैंककर्मियों की न्यू ईयर पार्टी, दो जनवरी तक 7 छुट्टियां
फिल्म 83 का मुंबई में किया गया था भव्य प्रीमियर
फिल्म 83 का हाल ही में 22 दिसंबर को भव्य प्रीमियर मुंबई में किया गया थाl इसमें बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भाग लिया थाl इनमें करण जौहर, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर और रोहित शेट्टी जैसे नाम शामिल हैl
https://twitter.com/truth_wl_win/status/1474219804756090880?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1474219804756090880%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Fdainikjagran-epaper-dh8f289d060ef1400296ad0c47fd86406b%2Fboycott83ranavirsinhkiphilm83kolekarboyakothuaatrendjanesushantsinhrajaputkakanekshan-newsid-n344377134
ट्विटर पर फिल्म 83 को बॉयकॉट करने की मांग तेजी से उठ रही है
अब ट्विटर पर फिल्म 83 को बॉयकॉट करने की मांग तेजी से उठ रही हैl रणवीर सिंह के एक फैन ने लिखा है, ‘रणवीर सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत का कई अवसर पर मजाक उड़ाया हैl अब हमें इकट्ठे होकर इस फिल्म को सुपर-डुपर फ्लॉप करना हैl’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘बॉयकॉट 83 तैयार हो जाइएl हमें बड़ी संख्या में इसे ट्रेंड करना हैl सुशांत सिंह राजपूत एक बहुत अच्छा व्यक्ति थाl’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘सिर्फ फिल्में ही नहीं हमें इन सब को भी बॉयकॉट करना चाहिए ताकि वह फेक फेमिनिज्म और हिंदूफोबिया जैसी चीजों से बाहर आ सकेl यह सब बिगड़े हुए बच्चे हैंl’ वहीं कई अन्य लोगों ने लिखा है, ‘बॉलीवुड को बॉयकॉट करना चाहिएl’
Not just this movie, we need to boycott every one of them in order to elevate our society from their filth of body objectification, fake feminism & hinduphobia. They're a bunch of spoiled brats.#Boycott83
— संयम शर्मा (@SanyamVoice) December 24, 2021
सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर बॉलीवुड को बॉयकॉट करने की मांग उठी थी
इसके पहले सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर बॉलीवुड को बॉयकॉट करने की मांग उठी थीl कई कलाकारों ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद मानसिक तनाव को लेकर जागरूकता फैलाई थीl यह बात सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को पसंद नहीं आई हैl इसके चलते भी वह इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं।