
Bulli Bai App हाल में बुल्ली बाई एप (Bulli Bai App) को लेकर अच्छा खासा विवाद शुरू हो गया है. इस एप को GitHub से डाउनलोड किया जाता है. GitHub एक सॉफ्टवेयर कोडिंग प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म है, जहां पर इस तरह के ओपन सोर्स कम्युनिटी एप्लीकेशन मिलते हैं.
क्यों मचा है इतना बवाल?
इसी बुल्ली बाई एप (Bulli Bai App) पर कई महिलाओं के ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Social Media Platforms) से चुराई गई तस्वीरें लगाई गई हैं और उनका प्रोफाइल (Profile) दिया गया है जिसमें उनसे जुड़ी कई जानकारियां मौजूद हैं. इस एप्लीकेशन (Application) पर इन महिलाओं की ऑनलाइन बोली लगाई जाती है. इनमें कई महिला पत्रकार और दूसरे प्रोफेशन से जुड़ी महिलाएं भी शामिल हैं.
यूपी में अब ब्राह्मण वोटरों को साधने की कोशिश, BJP ने बनाया खास प्लान
सुल्ली डील्स भी इसी तरह की एप
ठीक इसी तर्ज पर 6 महीने पहले भी एक ऐसी ही एप्लीकेशन GitHub पर लॉन्च हुई थी. इसका नाम सुल्ली डील्स (Sully Deals) था. इस एप्लीकेशन में भी इसी तरह से कई महिलाओं के पिक्चर्स और प्रोफाइल्स को पोस्ट करके उनकी ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) की जा रही थी. तब भी सोशल मीडिया से ही महिलाओं के प्रोफाइल और पिक्चर्स को लेकर उन्हें इस एप्लीकेशन पर अपलोड किया गया था. इसे लेकर कई शिकायतें की गई थीं लेकिन कोई खास कार्रवाई नहीं हुई थी.
राज्य सभा सांसद ने लिखा खत
हाल ही में बुल्ली बाई एप (Bulli Bai App) के आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बाकायदा एक खत तक लिख डाला. इसके बाद मुंबई की साइबर सेल (Cyber Cell) ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की गई.
डिप्टी सीएम ने कल दी इस्तीफे की धमकी, आज पहुंचे दिल्ली; कहीं ये वजह तो नहीं?
पुलिस ने की गिरफ्तारी
पुलिस ने बैंगलोर से एक 21 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक 21 साल के इंजीनियर को और उत्तराखंड से एक महिला को भी हिरासत में लिया गया है. इस मामले में आरोपी विशाल को 10 जनवरी तक पुलिस कस्टडी (Police Custody) में भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में कई जगह छापेमारी की तैयारी कर रही है.
राजनीति का धार्मिक रुख
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक अबू आसिम आजमी के मुताबिक इसमें जानबूझकर मुस्लिम महिलाओं को ही निशाना बनाया गया है. यही नहीं, मुस्लिम धर्मगुरु भी इस मामले में सिर्फ मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को निशाना बनाने की बात कर रहे हैं.