
Gati Shakti Masterplan: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 21 अक्टूबर को पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (PM Gati Shakti National Master Plan) को मंजूरी दे दी है।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 अक्टूबर को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के लिए 100 लाख करोड़ रुपये के राष्ट्रीय मास्टर प्लान को लॉन्च किया था। इस योजना का नाम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान है। इसका मकसद लॉजिस्टिक्स की लागत कम करना और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास करना है।
इस योजना का उद्देश्य सभी संबंधित विभागों को एक डिजिटल मंच पर जोड़कर परियोजनाओं को अधिक शक्ति और गति देना है। मौजूदा समय में गति शक्ति मास्टर प्लान के तहत 16 अहम मंत्रालयों इसमें शामिल हैं। जिनमें रेलवे, रोड और हाइवे मंत्रालय, पेट्रोलियम गैस मंत्रालय, टेलीकॉम, पॉवर, शिपिंग और एविएशन जैसे कई मंत्रालय शामिल हैं।
बता दें कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से इस योजना का ऐलान किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि हमें ऐसे विकास को हासिल करना है जहां सभी गांवों में सड़कें हों, सभी परिवारों के पास बैंक खाते हों, शत प्रतिशत लाभार्थियों के पास आयुष्मान भारत का कार्ड हो, सभी पात्र व्यक्तियों के पास उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन हो। उन्होंने कहा कि भारत गैस आधारित अर्थव्यवस्था, गन्ने से प्राप्त एथेनॉल को पेट्रोल में मिलाकर तथा बिजली से चलने वाली रेल, वाहनों के जरिये ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकता है।