
छत्तीसगढ़ पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बहुत अच्छा मौका सामने आया है. छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से सब इंस्पेक्टर और सूबेदार समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 975 पदों पर भर्तियां होंगी. ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे.
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती डिपार्टमेंट (Chhattisgarh Police Department) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2021 से शुरू हो गई है. इसमें ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 31 अक्टूबर 2021 तक का समय दिया गया है. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं छत्तीसगढ़ पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
महत्वपूर्ण डेट
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत की तारीख- 1 अक्टूबर, 2021 को सुबह 10:30 बजे
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 31 अक्टूबर, 2021, शाम 5:30 बजे
वैकेंसी की संख्या
सामान्य- 405
एससी- 115
एसटी- 318
ईडब्ल्यूएस-137
एप्लीकेशन फीस
छत्तीसगढ़ में एसआई समेत अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सामान्य या अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क देना होगा. हालांकि, आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है.
योग्यता
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती डिपार्टमेंट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एसआई के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
उम्र सीमा
इस वैकेंसी (CG Police Recruitment 2021) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 34 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.
सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेंस, फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन पत्र भरने से पहले आधिकािरक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें, इसके बाद ही आवेदन करें, क्योंकि फॉर्म में कोई गड़बड़ी होने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा.