
(CGPSC Professor Recruitment 2021 Postponed). छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से प्रोफेसर के पदों निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है. आयोग ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इन पदों के लिए 13 सितंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. कुल 595 रिक्त पदों पर भर्तियां होनी थी. आयोग की ओर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए जल्द ही फिर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अभ्यर्थियों के इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए दी जाएगी.
आयोग ने 7 अक्टूबर को आवेदन स्थगित करने का नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जारी किया है. पूर्व में जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई थी. बता दें कि आयोग की ओर से 8 सितंबर 2021 को जारी अधिसूचना के अनुसार हिंदी,अंग्रेजी,इतिहास और भूगोल सहित विभन्न विषयों के प्रोफसर पदों पर भर्तियां होनी थी.
CGPSC Professor Recruitment 2021 Postponed: यह मांगी गई थी शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास यूजीसी के नियमानुसार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास कम से कम 10 वर्ष शैक्षणिक कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए.
CGPSC Professor Recruitment 2021 Postponed: यह निर्धारित की गई थी आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 31 वर्ष के 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों पांच वर्ष की छूट दी गई है. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी.