
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में सोशल मीडिया पर प्यार करना एक युवती को भारी पड़ जाता. मध्य प्रदेश में पिपरिया के रहने वाले युवक ने युवती से प्यार का ढोंग कर उसे अपने साथ होटल में रखा. फिर युवती के पिता से अपहरण की फिरौती में 30 लाख रुपये की डिमांड कर डाली. पिता ने इस बात की शिकायत पुलिस में कर दी.
चार दिन साथ रखने के बाद मांगे रुपये
जांजगीर चांपा जिले से सामने आए मामले में युवती जिले की ही रहने वाली बताई गई है, जिसे मध्य प्रदेश में पिपरिया के रहने वाले अल्ताफ खान ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर अपने जाल में फंसाया. झूठे प्यार के लालच में युवक पीड़िता को अपने साथ ले गया और होटल में रखने के चार दिन उसके पिता को फोन पर मैसेज कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पिता की शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लिया और पिपरिया के होटल से आरोपी अल्ताफ व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को जेल भेजने के साथ ही पीड़िता को सही सलामत उसके घर भेज दिया गया.
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती
जांजगीर SDOP चंदशेखर परमा ने बताया कि सोशल मीडिया पर भाठापारा की 22 साल की युवती की पिपरिया के युवक अल्ताफ से मुलाकात हुई. दोनों के बीच बातें हुईं और दोनों में मोहब्बत भी हो गई. युवक ने युवती को मध्य प्रदेश के पचमढ़ी, भेड़ाघाट घुमाने के लिए अपने साथ चलने के लिए कहा.
24 सितंबर को ले गया युवती को
युवती अल्ताफ के साथ चलने के लिए मान गई. 24 सितंबर को आरोपी पीड़िता को लेने के लिए जांजगीर चांपा आया. इसी दिन युवती अपने घर से निकली, दोनों छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से नागपुर के लिए रवाना हो गए. यहां से अल्ताफ युवती को पिपरिया ले गया और फिल्मी अंदाज में अपने खेल को अंजाम देना शुरू किया.
पिता से मांगी फिरौती
अल्ताफ ने युवती के मोबाइल से उसके पिता का मोबाइल नंबर लिया. आरोपी ने पिता को मैसेज किया कि उसकी बेटी उसके कब्जे में है, अगर बेटी की सलामती चाहता है तो 30 लाख रुपये लेकर पहुंच जाए. युवती के पिता ने इस बात की शिकायत जांजगीर चांपा पुलिस में कर दी.
पिता ने कर दी पुलिस में शिकायत
पीड़िता के पिता की शिकायत मिलते ही SP प्रशांत सिंह ठाकुर ने ASI सुरेश पाठक के नेतृत्व में मनोज तिग्गा, आरक्षक प्रदीप दुबे, गिरिश कश्यप, आरक्षक चिरंजीव व महिला आरक्षक रेणु कुजूर की टीम बनाई. पुलिस टीम ने आरोपी के मोबाइल नबंर की लोकेशन को ट्रेस की और पिपरिया पहुंच गए.
यहां जानकारी मिली की आरोपी ने पिपरिया में एक दुकानदार से उसका कोड लेकर उसी नंबर पर दस हजार रुपये डालने के लिए युवती के पिता को एक बार फिर मैसेज किया. पुलिस ने पिता से दो हजार रुपये डलवाए और वापस दुकान पर पहुंचे, वहां उन्हें पता चला कि आरोपी अपनी लोकेशन बदल चुका है.
होटल में छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा
पिपरिया और जांजगीर चांपा पुलिस ने तलाश जारी रखी और पिपरिया के परमगीता लॉज में युवक की लोकेशन ढूंढ निकाली. पुलिस ने प्लान बनाकर होटल में छापेमारी की तो पता चला कि आरोपी युवती की पहचान अपनी पत्नी के रूप में बताकर होटल में रह रहा था. यहीं से पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए आरोपी अल्ताफ खान पिता बशीर खान व उसके साथी शुभम नामदेव पिता चंदन नामदेव को गिरफ्तार पर जेल भेज दिया. वहीं पीड़िता को भी उसके घर पर सही सलामत भेज दिया गया है.