
Chhattisgarh CM on corona
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वीकार किया है कि निश्चित रूप से हम तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं।
साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार के लिए लाकडाउन अंतिम विकल्प है। इसलिए कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन समेत संक्रमण को रोकने के लिए पहले सभी उपाय किए जाएंगे। इसके बाद जरूरत पड़ी तो व्यापारी, उद्योगपति, शिक्षा समेत सभी विभागों का पक्ष लेने के बाद फैसला किया जाएगा।
मुख्यमंत्री बघेल ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय में कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उच्च्स्तरीय आपात बैठक लेते हुए कोरोना के बढ़ते मामलों पर सभी जिलों को अलर्ट रहने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को कोरोना को लेकर रोजाना जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और सभी जगहों पर कोविड अनुकूल व्यवहारों का कड़ाई से पालन करवाने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे कोविड अनुकूल व्यवहार का कड़ाई से पालन करें। मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और शारीरिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे। इसकी जल्द पहचान और तत्काल इलाज शुरू कर स्थिति नियंत्रित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बड़े आयोजनों और सभाओं को हतोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है।
इस पर सख्ती करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से स्वास्थ्य दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। हवाई अड्डों पर आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाया जाए। लोगों की नियमित जांच की जाए। जिला प्रशासन भी अपने स्तर पर सक्रिय रहकर कोरोना पर रोकथाम के प्रयास करे।
सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर सभी तैयारियां पहले से पूरी कर लें। इसके लिए सभी विभागों से चर्चा की जाए। विभिन्न संगठनों से चर्चा करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा कि आगे किस तरह का कदम उठाना है।