
बीच बाजार में पटाखा फोड़ने पर मना करने पर तीन आरोपितों ने स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी को चाकू मार दिया। घटना शुक्रवार की है। लेकिन, शनिवार की शाम को पुलिस को शिकायत मिली।
इस पर दुर्ग कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपितों में एक अपचारी है।
पुलिस ने बताया कि कसारीडीह दुर्ग निवासी शिकायत कर्ता वैभव कुमार गुप्ता स्वास्थ्य विभाग में कार्य करते है। पांच नवंबर को वो अपने दोस्त शाहरुख कुरैशी के पटाखा दुकान के पास गांधी चौक मनमोहन होटल के सामने खड़ा था। इसी दौरान ढीमर पारा के रहने वाले आरोपित शैलू ढीमर, राहुल सेन और एक अपचारी पटाखा दुकान में पहुंचे। तीनों आरोपितों ने दुकान से पटाखा खरीदा और शैलू ढीमर दुकान के सामने ही बम फोड़ने लगा।
शिकायत कर्ता वैभव कुमार गुप्ता ने आरोपित को बम फोड़ने से मना किया तो आरोपितों ने विवाद शुरू कर दिया। आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए उससे मारपीट शुरू कर दी। आरोपित शैलू ढीमर ने अपने पास से चाकू निकाल कर शिकायत कर्ता पर जानलेवा हमला कर दिया।
आसपास के लोग वहां पहुंचे तो तीनों आरोपित वहां से भाग गए। शिकायत कर्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से पुलिस को जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शैलू ढीमर, राहुल सेन और एक अपचारी को गिरफ्तार किया है।
-दुर्ग कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपितों को किया गिरफ्तार
– आरोपितों ने दुकान से पटाखा खरीदा और शैलू ढीमर दुकान के सामने ही बम फोड़ने लगे
-आसपास के लोग पहुंचे तो तीनों आरोपित भाग गए