
Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में रविवार को 290 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद अब राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 1273 हो गई है.
Chhattisgarh New Corona Cases: रविवार को छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन दो सौ प्लस कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. 290 संक्रमित मरीजों की पहचान के बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1273 हो गई है. सबसे ज्यादा नए मरीज राजधानी रायपुर 90 में पाए गए हैं. इसके अलावा दुर्ग 33, बिलासपुर 52, रायगढ़ 37, कोरबा 40, जांजगीर चांपा 11, जशपुर 9, कोरिया 3, बलरामपुर 1, बस्तर 1, दंतेवाडा 2, बालोद 2, बेमेतरा 1, कवर्धा 1 और धमतरी 2 नए मरीज मिले है.
Virtual hearing: सुप्रीम कोर्ट के बाद अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज से वर्चुअल होगी सुनवाई
रायपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 23 हजार 590 जांच के बाद 279 नए मरीज मिले थे और रविवार को 15 हजार 978 सैम्पलों की जांच हुई जिसमें 290 नए संक्रमित मरीज मिले है. वहीं राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज राजपुर में 301 हैं. इसी के साथ प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 1.81 प्रतिशत हो गई है. वहीं जिलेवार एक्टिव मरीजों की बात करें तो दुर्ग 112, बिलासपुर 235, रायगढ़ 257, कोरबा 97, जांजगीर चांपा 69, गौरेला पेंड्रा मरवाही 12, सूरजपुर 34, जशपुर 37, राजनांदगांव 15, राज्य के अन्य जिलों में 25 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं कुल आंकड़े की बात करें तो राज्य अब तक 10 लाख 8 हजार 756 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इनमें से नौ लाख 93 हजार 882 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए है. वहीं इलाज के दौरान 13 हजार 601 मरीज अब तक की मौत हुई है. वर्तमान में 1273 कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज जारी है.
स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव
रविवार को छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव कोरोना पॉजीटिव हो गए है. कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर रविवार शाम रायपुर में उनकी कोरोना जांच हुई है. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही टी एस सिंहदेव होम आइसोलेशन पर है. डॉक्टरों के निर्देश पर घर में इलाज शुरू कर दिया गया है. रविवार शाम स्वास्थ्य मंत्री अंबिकापुर जिले में थे. जब तबीयत बिगड़ी तो एंटीजन टेस्ट कराया गया लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आई पर तबीयत खराब होने के चलते आनन फानन में स्वास्थ्य मंत्री निजी हेलीकॉप्टर से रायपुर पहुंचे. रायपुर दोबारा जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. टी एस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.