
Chhattisgarh High Court News: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस एके गोस्वामी बुधवार को दोपहर बाद बिलासपुर पहंुच रहे हैं। रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय के अधिकारियों के अलावा स्टेट बार कौंसिल व छग हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी व वकील अगुवानी करेंगे। चीफ जस्टिस गोस्वामी जज कालोनी स्थित बंगले में रहेंगे।
शीर्ष अदालत के कालेजियम ने आंध्रप्रदेश के चीफ जस्टिस एके गोस्वामी को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। शीर्ष अदालत के निर्देश पर चीफ जस्टिस गोस्वामी मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ के बाद वे अपने गृह प्रदेश वापस चले गए थे। बुधवार को चीफ जस्टिस गोस्वामी दोपहर बाद यहां पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार चीफ जस्टिस गोस्वामी न्यायिक अफसरों व पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद रतनपुर मां महामाया दर्शन व पूजा अर्चना के लिए रवाना होंगे।
उनके आने की जानकारी मिलते ही रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय के अधिकारियों के अलावा छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट प्रोटोकाल भी सक्रिय हो गया है। चीफ जस्टिस गोस्वामी जस्टिस बंगला स्थित शासकीय आवास में रहेंगे। लिहाजा चीफ जस्टिस शासकीय बंगला की साफ सफाई करा दी गई है। चीफ जस्टिस बंगले के कर्मचारियों को भी आवास में रहने की हिदायत दी गई है।
आंध्रप्रदेश के नवनियुक्त चीफ जस्टिस मिश्रा आज करेंगे पदभार ग्रहण
शीषर््ा अदालत के कालेजियम ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा को पदोन्न्त करते हुए आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किया है। शीर्ष अदालत के निर्देश पर चीफ जस्टिस का पदभार ग्रहण करने के लिए आंध्रप्रदेश रवाना हो गए हैं। राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हिरचंदन पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जजों के अलावा स्वजन भी इस अवसर पर शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जस्टिस पीपी साहू,जस्टिस पी सैम कोशी,छग हाई कोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक रंजन तिवारी सहित वकीलों व विधि अधिकारी भी शामिल होंगे।
गुस्र्घासीदास विवि से विधि स्नातक बने चीफ जस्टिस मिश्रा
आंध्रप्रदेश के नवनियुक्त चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा गुस्र्घासीदास विवि से विधि स्नातक की उपाधि प्राप्त की। बीएससी स्नातक की डिग्री भी यहीं से हासिल की। वर्ष 1987 में अधिवक्ता बने।जिला न्यायालय रायगढ़ से वकालत की शुस्र्आत की। जबलपुर हाई कोर्ट में वकालत कर रहे थे। छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के साथ ही छग हाई कोर्ट बना। जबलपुर से वे छग हाई कोर्ट वकालत करने आए। जनवरी 2005 में छग हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट नामित हुए। वर्ष 2009 में शीर्ष अदालत के कालेजियम ने उन्हें छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जज के स्र्प में नियुक्ति दी। बार कोटे से उनका पदस्थापना आदेश जारी हुआ। एक जून को शीर्ष अदालत ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के पद की जिम्मेदारी सौंपी थी।