
Crime News: देवनंदन नगर में रहने वाले आयकर विभाग के अधिकारी को मधुबन दयालबंद में युवकों ने दिन दहाड़े रोककर मारपीट की। साथ ही उनसे नौ हजार रुपये लूट लिए। मारपीट के दौरान किसी तरह अधिकारी ने भागकर अपनी जान बचाई। आहत अधिकारी ने लूट की शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर कोतवाली पुलिस ने जुर्म दर्ज कर एक संदेही को पकड़ लिया है। पुलिस संदेही से पूछताछ कर रही है। घटना गुस्र्वार दोपहर की है।
सरकंडा के देवनंदन नगर में रहने वाले समीर पांडेय आयकर विभाग में कार्यालय अधीक्षक हैं। गुस्र्वार की दोपहर एक बजे वे अपने साथी मनीष गढ़ेवाल के साथ मधुबन रोड होकर गांधी चौक स्थित बैंक जा रहे थे। मधुबन के पास रोड़ में खड़े तीन-चार युवकों ने उनकी एक्टीवा को रोक लिया। इसके बाद बिना कुछ बात किए डंडे से उनकी पिटाई शुरू कर दी। अधिकारी और उनके साथी ने मारपीट का विरोध किया। इस पर युवक उनसे स्र्पये की मांग करने लगे। इसका विरोध करने पर युवकों ने अधिकारी की जेब से पर्स निकाल लिया।
पर्स में नौ हजार 500 स्र्पये थे। मारपीट के बीच अधिकारी और उनके साथी ने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद अधिकारी अपने साथी के साथ कोतवाली थाने पहुंचे। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से लुटेरे युवकों के संबंध में पूछताछ की। इसमें पता चला कि वहां पर रहने वाले विक्की यादव और संजू ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की है। इस पर पुलिस ने गुस्र्वार की रात दबिश देकर एक संदेही को पकड़ लिया है। पुलिस संदेही युवक से पूछताछ कर रही है।