
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में रविवार को धर्म की प्रतीक झंडे को चौक में लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच उपजे विवाद ने शहर में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है. जिसे जल्द से जल्द सुलझाने और शहर में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए जिला प्रशासन ने शहर में 144 धारा लागू कर दी है. साथ ही आज जिले के सभी स्कूल कॉलेज कोचिंग और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी पूर्णता बंद करने के निर्देश दे दिए गए.
आज दोपहर में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी समुदाय राजनीतिक जनप्रतिनिधि और पत्रकारों को बुलाकर नगर में शांति व्यवस्था के लिए अपील की गई. बैठक में शामिल सभी समुदाय के लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी, साथ ही इस घटना की पुरजोर विरोध किया और जिला प्रशासन को शहर में शांति कायम करने में अपनी पूरी-पूरी भागीदारी निभाने की बात कही.
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले पर होगी कार्रवाई
इस बैठक में जिले के कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, एसपी और एडीजी विवेकानंद सहित जिले के प्रमुख अधिकारी और नगर के सभी समाज प्रमुख के लोग उपस्थित थे. जिला प्रशासन ने वर्तमान में सोशल मीडिया में किसी धर्म विशेष के प्रति फेक न्यूज और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की भी बात कही है.
कैसे शुरू हुआ था विवाददरअसल रविवार की दोपहर कुछ लोगों ने शहर के वार्ड नंबर 27 के लोहारा नाका चौक पर अपना झंडा लगा दिया था. इस बात से अन्य समुदाय को आपत्ति थी. जिसे लेकर दोनों गुटों के लोगों ने सड़क पर लाठी-डंडे लेकर उत्पात मचाया था. दोनों ही गुटों में दमकर मारपीट और यहां तक की पत्थरबाजी भी हुई. इस मारपीट में 8 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.