
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही 20 साल की छात्रा से बंधक बनाकर दुष्कर्म और मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक जहां नर्सिंग छात्रा (Nursing Student) को रात भर बंधक बनाकर उसके दोस्त ने ही दुष्कर्म किया. वहीं, आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. छात्रा अपनी सहेली की बर्थ डे पार्टी में शामिल होने के लिए गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, ये मामला दुर्ग जिले में मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदित्य नगर का है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते 15 अक्टूबर को छात्रा अपनी सहेली के घर जन्मदिन मनाने पहुंची थी. इसी दौरान उसकी आरोपी से मुलाकात हुई. बर्थ डे मनाने के बाद आरोपी उसे जबरन अपने कमरे में ले गया. यहां बंधक बनाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान मारपीट भी की.
छात्रा को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म
गौरतलब है कि पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी धीरेंद्र साव पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. उसकी दुर्ग में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली छात्रा से पुरानी दोस्ती थी. ऐसे में छात्रा बीते 15 अक्टूबर की शाम अपनी सहेली के घर बर्थडे पार्टी मनाने पहुंची थी. यहां उसकी मुलाकात धीरेंद्र से हुई। पार्टी मनाने के बाद धीरेंद्र उसे अपने साथ घर ले गया. छात्रा का आरोप है कि वह जाने के लिए राजी नहीं थी. इसके बाद भी आरोपी उसे जबरदस्ती अपने घर ले गया और कमरे में ले जाकर जबरदस्ती करने लगा. इस पर छात्रा ने विरोध किया तो उसे बंधक बना लिया और मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म किया.
परिजनों को बताई घटना की आपबीती
बता दें कि छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने घटना की रात उसे अपने कमरे में बंधक बनाकर रखा. वहीं, बीते शनिवार दोपहर करीब 2 बजे किसी तरह वह आरोपी के चंगुल से छूटी और सीधे अपने घर पहुंची. वहां उसने अपनी मां को पूरी घटना बताई। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला किया दर्ज
इस मामले में युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 323, 506, 366, 342 और 376 के तहत केस दर्ज किया है. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.