
बिलासपुर। बिना अनुमति लिए शहर में जुलूस निकालने के मामले में जिला प्रशासन आगे की रणनीति बनाने में जुट गया है। दरअसल, इस जुलूस के दौरान धर्म विशेष के कुछ लोगों के साथ अफसरों की तू-तू मैं-मैं होने की खबर है। इसके बाद पुलिस कार्रवाई के मूड में है।
जानकारी मिली है कि इस समय एएसपी उमेश कश्यप के दफ्तर में एसडीएम पुलक भट्टाचार्य, थाना प्रभारी समेत संबंधित अधिकारियों की मंत्रणा जारी है। इस दफ्तर में आगे की रणनीति पर मंथन किया जा रहा है। प्रशासन को शहर में अशांति को लेकर चिंता है। हालांकि यह सब तब किया जा रहा है, जब बिना अनुमति लिए जुलूस निकाला जा चुका है। इसी जुलूस के दौरान अफसरों और धर्म विशेष के लोगों के बीच तू-तू मैं-मैं होने की खबर है। जिसके बाद एएसपी के दफ्तर में यह बैठक जारी है।