
डोंगरगढ़। संडीडीह में तीन दिन पहले युवक की हत्या कर नाले में फेंकने वाले आरोपितों को डोंरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवक की हत्या उसकी पत्नी व साले ने की थी। मृतक 32 वर्षीय रहीमन निषाद अपनी पत्नी पूजा बाई के चरित्र पर शक करता था। आए दिन अवैध संबंध का आरोप लगाकर मारपीट करता था। पति की हरकत से परेशान होकर पत्नी ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। रविवार को आरोपित पत्नी ने अपने छोटे भाई 25 वर्षीय हरदी मोहारा निवासी पेखम निषाद के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी।
हत्या के बाद टंगिए से किया हमला
पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर सबसे पहले पति को सुनियोजित तरीके से घटना स्थल पर बुलाया। इसी बीच पत्नी व उसके भाई ने गला घोंटकर रहीमन निषाद की हत्या कर दी। हत्या करने के आरोपितों ने मृतक के पैर पर टंगिए से ताबड़तोड़ हमला किए। इसके बाद शव को नाले में फेंककर घर लौट गए। पूछताछ के दौरान पत्नी व उसके भाई गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पत्नी टूट पड़ी और हत्या का पर्दाफाश किया।
पूछताछ के बाद खुला राज
पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि मृतक आए दिन अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका कर मारपीट करता था। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी पूजा बाई को बुलाकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित पत्नी ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर पति की हत्या करना स्वीकार किया। पत्नी ने बताया कि पति आए दिन अवैध संबंध के शक में मारपीट कर शारीरिक संबंध बनाने परेशान करता था।