
कनाडा के वैंकोवर से इंसानियत की मिसाल पेश करने वाली कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। यहां कुछ सिख युवकों ने नदी के किनारे फंसे शख्स की जान बचाई। इसके लिए इन साहसी युवाओं ने अपनी पगड़ी निकालकर उसकी रस्सी बनाई, जिसके सहारे किनारे पर फंसे शख्स को ऊपर खींचकर बाहर निकाला गया। अब इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी का बहाव काफी तेज है। उसके किनारे पर दो युवक फंसे हैं और उन्हें बचाने के लिए सिख युवकों ने अपनी पगड़ी को रस्सी की तरह बनाकर और उन्हें ऊपर खींचकर बचा लिया।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोल्डन एर्स प्रोविंशियल पार्क के लोअर फॉल्स ट्रेल में पांच दोस्त अपनी सैर का आनंद ले रहे थे, तभी उन्होंने कुछ आवाजें सुनीं, तब पास आकर देखा कि दो लोग वहां फंस गए हैं।
एक सिख युवक कुलजिंदर सिंह ने बताया कि नदी का बहाव काफी तेज था और दो लोग नदी के किनारे एक बड़ी चट्टान पर फंसे थे। ऐसा लगा कि क्या हम उनकी मदद करें, या 911 पर कॉल करके मदद का इंतजार करें। हमारे पास कोई फोन भी नहीं था और न हमारे पास उन्हें बचाने के लिए कोई अन्य उपकरण था। उन्हें बचाने के लिए हमारे पास केवल हमारी पगड़ी थी।
आगे उन्होंने बताया कि हमने फैसला कर लिया, पगड़ी पहने तीनों युवकों ने अपनी जैकेट को साथ मिलाकर एक रस्सी बनाई और फंसे हुए दोनों पैदल यात्रियों को खींचने के लिए इसका इस्तेमाल किया और उनको बचा लिया। कुलजिंदर ने बताया कि मैं सिख धर्म से आता हूं, इसमें पगड़ी का काफी महत्व है। लेकिन उस वक्त फंसे हुए लोगों के जीवन को बचाने में मदद करने के लिए पगड़ी का उपयोग किया।
हालांकि रेस्क्यू करने वाला दल भी वहां पहुंचा लेकिन तब तक उन फंसे युवकों को बचाया जा चुका था। बचाव दल के प्रबंधक रिक लिंग ने कहा ‘मैं चकित हूं, मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं सुना या किसी को भी ऐसा कुछ करते हुए नहीं देखा। उन्होंने इतने कम समय में बहुत अच्छा काम किया। लिंग ने उनके काम की सराहना की।
बचाव दल के प्रबंधक लिंग ने कहा कि इस झरने के पास हर साल कभी-कभी मदद के लिए कॉल आती है। इससे अच्छा है कि लोग उच्च जल स्तर वाली खाड़ियों और नदियों से दूर रहें। यहां पानी बहुत तेज है और अगर आप झरने में गिर गए तो बचने की कोई संभावना नहीं है।
बहरहाल, वायरल हुए सिख युवकों के इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और हर कोई इन युवाओं के साहस की सराहना कर रहा है। कुलजिंदर सिंह ने कहा कि मेरा परिवार और मेरा पूरा सिख समुदाय हम पर गर्व महसूस कर रहा है।