
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर दबाव होता है। दोनों टीमों जीत दर्ज करने के लिए अपना सबकुछ लगा देती हैं। लेकिन प्रशंसकों निराश तब होते हैं जब अंपायर कोई चूक कर देते हैं और टीमों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
ऐसा ही वाकया रविवार को दुबई में भारत पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान अंपायर ने बड़ी भूल कर दी। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शाहीन अफरीदी के खिलाफ बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 8 गेंद में 3 रन की पारी खेली।
लेकिन बाद में पता चला कि जिस गेंद पर राहुल को अंपायर ने आउट करार दिया वो नो बॉल थी। इन दिनों तीसरे अंपायर को नो बॉल पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन वो बड़ी चूक कर बैठे और राहुल को पवेलियन वापस लौट गए।
इस वाकये के होने के कुछ देर बाद इस विकेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी। प्रशंसकों ने इसके बाद जमकर भड़ास निकाली। लोगों ने पूछा क्या अंपायर सो रहा था जो उसे नो बॉल दिखाई नहीं दी।
Stupid umpiring in this crucial match is not accepted. Blind to see No Ball we lost Rahul #icc #ICCT20WorldCup #INDvPAK #KLRahul #ViratKohli #SanjayManjrekar. pic.twitter.com/pFASMXZtVM
– Shiv Sharma (@ShivShharma) October 24, 2021
हालांकि रोहित शर्मा और केएल राहुल के 6 रन के स्कोर तक पवेलियन लौटने के बाद भारतीय टीम को विराट कोहली और ऋषभ पंत की जोड़ी ने टीम को परेशानी से उबारा। भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाने में सफल रही। विराट कोहली ने 57 और पंत ने 39 रन की पारी खेली।