
Corona Cases in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को राज्य में 150 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और 16 मरीज इलाज के बाद स्वास्थ्य हुए हैं. इसी के साथ राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 600 के करीब आ गई है.
छत्तीसगढ़: बालिका से दुष्कर्म के दोषी को न्यायालय ने सुनाई मौत होने तक जेल की सजा
Corona Cases in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. गुरुवार को राज्य में 150 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और 16 मरीज इलाज के बाद स्वास्थ्य हुए हैं. इसी के साथ राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 600 के करीब आ गई है. पिछले एक सप्ताह में सक्रिय मरीजों की संख्या दुगनी हो गई है और प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.61 प्रतिशत पहुंच गई है.
स्वास्थय विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को राज्य के 16 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें दुर्ग 11, राजनांदगांव 1, रायपुर 28, धमतरी 1, बलोदा बाजार 1, बिलासपुर 31, रायगढ़ 32, कोरबा 21, जांजगीर चांपा 4, गौरेला पेंड्रा मरवाही 4, सरगुजा 2, कोरिया 1, सूरजपुर 1, बलरामपूर्व 2, जशपुर 6, दंतेवाडा 2 और अन्य राज्य से 2 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 597 पर पहुंच गई है.
इन जिलों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का खतरा
राज्य में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है. सबसे ज्यादा रायगढ़ जिले में 159 और रायपुर में 101 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं अन्य जिलों की बात करें तो दुर्ग 53, महासमुंद 12, बिलासपुर 91, कोरबा 35, जांजगीर चांपा 43, सूरजपुर 20 और जशपुर में 18 संक्रमितों का इलाज चल रहा है.
एक सप्ताह में इस तरह बढ़े कोरोना के मामले
25 दिसंबर- 37
26 दिसंबर- 46
27 दिसंबर- 49
28 दिसंबर- 69
29 दिसंबर- 106
30 दिसंबर- 150