
कोरोना (Corona Virus) ने दुनिया को काफी प्रभावित किया है. इस महामारी की वजह से कई लोगों की जान चली गई. इस बीच यूके (United Kingdom) में एक प्रेग्नेंट महिला को कोरोना होने के बाद डॉक्टर्स ने उसकी और बच्चे की जान बचाने के लिए महिला की सर्जरी कर दी. जिसके बाद मात्र 6 महीने के बच्चे का जन्म हुआ. महिला 6 महीने की प्रेग्नेंट थी और कोरोना की वजह से वो कोमा में चली गई थी. कोमा में ही उसकी डिलीवरी (Delivery In Coma) करवाई गई. 7 दिन बाद जब वो होश में आई तो उसे पता चला कि वो मां बन चुकी है.
बताया जा रहा है कि महिला को कोरोना वैक्सीन पर विश्वास नहीं था. उसने बार-बार कहे जाने के बाद भी वैक्सीन नहीं ली थी. प्रेग्नेंसी के दौरान ही उसे कोरोना हो गया. उसकी हालत इतनी खराब हो गई कि वो बेहोश हो गई. 6 महीने की प्रेग्नेंसी में बेहोशी की हालत में उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसकी डिलीवरी करवाई. महिला का नाम केल्सी रूट्स बताया जा रहा है.

वेंटिलेटर पर बेहोशी में केल्सी ने बच्चे को जन्म दिया
केल्सी की हालत के बारे में डॉक्टर्स ने बताया कि अगर उसकी डिलीवरी नहीं करवाई जाती तो उसकी जान नहीं बचाई जा सकती. डिलीवरी के 7 दिन तक केल्सी बेहोश थी. जब वो होश में आई तो उसने अपनी गोद में बच्चा देखा. उसे यकीन नहीं हो पा रहा था कि मात्र 6 महीने का उसका बच्चा अब उसकी गोद में है. बच्चा काफी कमजोर था लेकिन डॉक्टर्स ने उसकी और केल्सी की जान बचा ली.

बच्चा काफी कमजोर था लेकिन डॉक्टर्स ने उसकी और केल्सी की जान बचा ली.
अपने प्रेग्नेंसी के अनुभव के बारे में केल्सी ने बताया कि कोमा से बाहर आना और गोद में बच्चे को देखना काफी अजीब अनुभव था. द सन को दिए इंटरव्यू में केल्सी ने कागा कि मुझे ये पता है कि डॉक्टर्स ने मेरी डिलीवरी मेरे और बच्चे की जान बचाने के लिए की थी. लेकिन इसके बाद भी उसे काफी शॉक लगा था. पहले से तीन बच्चों की मां केल्सी की ये डिलीवरी किसी चमत्कार से कम नहीं थी.