
Crime : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले (Budaun District) में मंगलवार की देर रात एक मंदिर के महंत की गला काटकर हत्या (Budaun Mahant Murder) कर दी गई है. हत्यारे हत्या के बाद महंत की जीभ और आधी मूंछें भी काट कर ले गए हैं. जिसके बाद चर्चा है कि चुनावी रंजिश के कारण इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया गया है. जो जानकारी सामने आ रही है. उसके मुताबिक महंत के पोते की पत्नी वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं, इसलिए हत्या के पीछे चुनावी रंजिश (Electoral Rivalry) को नकारा नहीं जा सकता है.
फिलहाल इस हत्याकांड को (Crime) लेकर इलाके में चर्चा है और परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिला जानकारी के मुताबिक मामला बदायूं जिले के उझानी कोतवाली इलाके के अढौली गांव का है. यहां रहने वाले निजी मंदिर के महंत खेमकरन हमेशा की तरह घर से खाना खाने के बाद मंदिर में सोने चले गए. जहां रात में अज्ञात हमलावरों ने उसकी गला काटकर हत्या कर दी. हत्यारे जीभ और उसकी आधी मूंछों को भी काटकर अपने साथ ले गए. जो किसी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है.
पोते ने देखा दादा का शव
परिजनों का कहना है कि उन्हें खेमकरन की हत्या के बारे में तब पता चला जब खेमकरन का पोता देर रात खाना खाने के बाद लौट रहा था.तभी उसने देखा कि उसके बाबा महंत के खाट के पास खून बिखरा पड़ा हुआ है. यह बात उसने अपने बड़े भाई पोप सिंह को बताई तो पोप सिंह ने देखा कि उनके बाबा की हत्या कर दी है. फिर इस घटन का जानकारी पुलिस को दी गई. इस हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची उझानी कोतवाली पुलिस ने महंत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल इस मामले का जांच जारी है.
चुनावी रंजिश की आशंका
दरअसल महंत खेमकरन के पोते पोप सिंह की पत्नी भी ग्राम प्रधान हैं और उनके घर के लोगों का कहना है कि इसके पीछे चुनावी रंजिश हो सकती है. वहीं महंत का हत्या की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने मौके का निरीक्षण किया. एसएसपी ने दावा किया है कि पुलिस को जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.